
पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत में कौन मारेगा बाजी? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 के 11वें मैच में 7 जून, शुक्रवार को पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड में होगा। दोनों ही टीमों का यह टूर्नामेंट में तीसरा मैच होगा।
पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों को ही अपने-अपने पहले मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
हालांकि, अपने-अपने दूसरे मुकाबले में दोनों ही टीमों को जीत हासिल हुई है और वे मोमेंटम को बनाए रखने की कोशिश करेंगे।
पढ़ें, मैच प्रीव्यू, संभावित इलेवन और ड्रीम इलेवन।
पाकिस्तान
अप्रत्याशित टीम है पाकिस्तान
पाकिस्तान अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 105 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी।
हालांकि, अगले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 347 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया और मुकाबला जीत भी लिया।
पाकिस्तान ऐसी टीम है जिसके प्रदर्शन का पता उसे खुद नहीं होता है।
जिस तरह पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की है वे श्रीलंका के खिलाफ उसे दोहरा भी सकते हैं या वेस्टइंडीज के मुकाबले की तरह निराश भी कर सकते हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका को सुधारनी होगी अपनी बल्लेबाजी
श्रीलंका ने अब तक विश्व कप 2019 में दो मैच खेले हैं और दोनों ही बार उनकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका 136 रनों के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ एक विकेट पर 141 रन बनाने के बावजूद वे 201 रनों पर ऑलआउट हो गए थे।
कुशल मेंडिस, लहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज की बल्लेबाजी श्रीलंका के लिए सिरदर्द साबित हो रही है।
प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- लाहिरु थिरुमाने, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजलो मैथ्यूज़, धनंजय डि सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, हसन अली, मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज।
Dream XI
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर- कुशल परेरा।
बल्लेबाज़- दिमुथ करुणारत्ने (उपकप्तान), सरफराज अहमद , बाबर आजम (कप्तान) और लहिरू थिरिमाने।
ऑलराउंडर- मोहम्म्द हफीज, थिसारा परेरा और शोएब मलिक।
गेंदबाज़- वहाब रियाज, नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।