
विश्व कप 2019: दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी वेस्टइंडीज, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
सोमवार को साउथहैम्पटन के रोज बाउल में विश्व कप 2019 के 15वें मैच में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मुकाबला होगा।
वेस्टइंडीज के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी रही है और उन्होंने दो में से एक मुकाबला जीता है तो वहीं अफ्रीका को अपने पहले तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम होगा। जानें, संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन।
पिछला मुकाबला
दोनों टीमों ने गंवाए हैं अपने पिछले मुकाबले
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज दोनों ने अपने-अपने आखिरी मुकाबले गंवाए हैं। अफ्रीका को जहां भारत के खिलाफ हार मिली थी तो वहीं वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
भारत के खिलाफ छह विकेट से हार झेलकर दो अंक गंवाने वाली अफ्रीका फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।
वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंत में खराब बल्लेबाजी के कारण हार झेलनी पड़ी थी।
मानसिक बढ़त
क्या अफ्रीका ले पाएगी मानसिक बढ़त का फायदा?
विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमें छह बार भिड़ चुकी हैं जिसमें से चार बार अफ्रीका को जीत नसीब हुई है।
इंग्लैंड में दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं जिसमें से एक मुकाबला वेस्टइंडीज ने जीता है और दूसरा मुकाबला टाई रहा है।
कुल मिलाकर वनडे में दोनों टीमें 61 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें से अफ्रीका ने 44 मैचों में जीत हासिल की है औऱ वेस्टइंडीज को मात्र 15 मुकाबलों में ही जीत मिली है।
प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रासी वान डर डूसेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगीसो रबाडा, इमरान ताहिर और तबरेज शाम्सी।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, एविन लेविस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरान हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, एश्ले नर्स, शेल्डन कोट्रेल और ओसेन थॉमस।
Dream XI
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर- साई होप।
बल्लेबाज़- क्रिस गेल, फाफ डू प्लेसी (उप-कप्तान), निकोलस पूरन और रासी वान डर डूसेन।
ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान) और एंडिले फेलुकवायो।
गेंदबाज़- शेल्डन कोट्रेल, कगीसो रबाडा और इमरान ताहिर।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।