न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी पाकिस्तान की अग्निपरीक्षा, जानें ड्रीम इलेवन और संभावित टीमें
विश्व कप 2019 के 33वें मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना बर्मिंघम में भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे से पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान को विश्व कप में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतना ही होगा। न्यूजीलैंड अंक तालिका में पहले स्थान पर है और उन्होंने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। पढ़ें, ड्रीम इलेवन और संभावित प्लेइंग इलेवन।
न्यूजीलैंड को रोक पाना पाकिस्तान के लिए होगा मुश्किल
न्यूजीलैंड ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से पांच में उन्होंने जीत हासिल की और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ है। केन विलियमसन लगातार दो शतक लगा चुके हैं और चार मैचों में ही 373 रन बना चुके हैं। लॉकी फर्ग्यूसन ने पांच मैचों में ही 14 विकेट झटके हैं। शानदार लय में चल रही न्यूजीलैंड को रोक पाना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा।
पाकिस्तान को चाहिए हर हाल में जीत
पाकिस्तान ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से केवल दो में ही उन्हें जीत मिली है। छह मैचों में छह अंक हासिल करके पाकिस्तान अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में न्यूजीलैंड को हराना होगा। अपने पिछले मुकाबले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था और आराम के साथ जीत दर्ज की थी।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लॉथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद ( कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, शाहिन अफरीदी और मोहम्मद आमिर।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: टॉम लॉथम। बल्लेबाज: फखर जमान, बाबर आजम, केन विलियमसन और रॉस टेलर। ऑलराउंडर: हारिस सोहेल और जेम्स नीशाम। गेंदबाज: मोहम्मद आमिर, शादाब खान, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।