न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: तीसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें
हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नौ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में कप्तान केन विलियमसन ने वापसी की थी। दोनों टी-20 मुकाबलों में पाकिस्तान, मेजबान टीम को टक्कर नहीं दे सकी है। ऐसे में सीरीज हार चुकी पाकिस्तानी टीम हर हाल में तीसरा मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचने का प्रयास करेगी। पढ़ें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, पिच रिपोर्ट और संभावित एकादश।
पिच रिपोर्ट, परिस्थितियां और मैदान के आंकड़े
मंगलवार को मौसम के सुहावने और बादल छाए रहने की संभावना है, वहीं तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। यहां की पिच सपाट है, जिससे बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी। ऐसे में हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। इस मैदान पर मेजबान न्यूजीलैंड टीम को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ यहां पाकिस्तान ने कोई भी टी-20 नहीं खेला है।
ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की टीम
पिछले मैच में कप्तान केन विलियमसन और टिम साइफर्ट ने शानदार बल्लेबाजी की है। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में अनुभवी टिम साउथी ने भी चार विकेट लिए थे। मेजबान टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में नेपियर में होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: गुप्टिल, साइफर्ट (विकेटकीपर), फिलप्स, विलियमसन (कप्तान), कोन्वे, नीशाम, जेमिसन, कुग्लाइन, सोढ़ी, साउथी और बोल्ट।
पाकिस्तान टीम में हो सकता है बदलाव
सीरीज हार चुकी पाकिस्तान नेपियर में जीतने का प्रयास करेगी। तीसरे टी-20 में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को शफीक अहमद की जगह पर मौका मिल सकता है। अब तक दोनों मैचों में शफीक शून्य पर आउट हुए हैं। सरफराज अनुभवी खिलाड़ी हैं और चोटिल बाबर आजम की गैरमौजूदगी में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। संभावित एकादश: शफीक/सरफराज, हफीज, हैदर, रिजवान (विकेटकीपर), शादाब (कप्तान), खुशदिल, इमाद, अशरफ, रियाज, शाहीन और रौफ।
तीसरे टी-20 में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पाकिस्तान की ओर से टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। 54 रन और बनाते ही हफीज लीडिंग स्कोरर शोएब मलिक (2,335) को पीछे छोड़ देंगे। ऐसा करने से वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विश्व के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस बीच विलियमसन (1,722) भी कॉलिन मुनरो (1,724) को पीछे छोड़ते हुए टी-20 में न्यूजीलैंड के लिए चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: टिम साइफर्ट (कप्तान)। बल्लेबाज: केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल (उपकप्तान) और हैदर अली। ऑलराउंडर्स: शादाब खान, जेम्स नीशाम और मोहम्मद हफीज। गेंदबाज: काइल जेमिसन, टिम साउथी, हारिस रौफ और शाहीन अफरीदी। मैच 22 दिसंबर (मंगलवार) को नेपियर में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से होगी। भारतीय दर्शक इसका लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं जिसके लिए उन्हें 19 रूपये का मैच पास लेना होगा।