Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: दूसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: दूसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Dec 19, 2020
08:30 pm

क्या है खबर?

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान जीत हासिल करके न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी। केन विलियमसन के वापसी की उम्मीद के बीच न्यूजीलैंड की टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। पाकिस्तान को भी अपनी टीम में कुछ बदलावों की जरूरत होगी क्योंकि यह उनके लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। पढ़ें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, पिच रिपोर्ट और संभावित एकादश।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट, परिस्थितियां और मैदान के आंकड़े

रविवार को पूरे दिन हल्की बारिश का संभावना है और इससे मैच में काफी खलल पड़ सकता है। हैमिल्टन की पिच बल्लेबाजों की मददगार होती है और यहां बड़े स्कोर बनते हैं। तापमान 22 डिग्री सेल्शियस रहने की उम्मीद है और यदि हवा चली तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। 180 यहां का औसत स्कोर है। हैमिल्टन में खेले गए पिछले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 212 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड

मजबूत होगी दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सैंटनर की अगुवाई में पहला टी-20 खेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम दूसरे मैच में और मजबूत होगी। नियमित कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी हो चुकी है और साथ ही टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में लौटे हैं। विलियमसन की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय मानी जा रही है। संभावित एकादश: गुप्टिल, साइफर्ट (विकेटकीपर), फिलप्स, विलियमसन (कप्तान), कोन्वे, नीशाम, जेमिसन, कुग्लाइन, सोढ़ी, साउथी और बोल्ट।

पाकिस्तान

पाकिस्तान कर सकती है कुछ बदलाव

पहले टी-20 में हार के बावजूद पाकिस्तानी टीम प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव करने की कोशिश नहीं करेगी। वहाब रियाज पहले टी-20 में काफी महंगे रहे थे और उनकी जगह युवा मोहम्मद हसनैन को मौका मिल सकता है। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान से ओपनिंग कराने के फैसले को भी बदला जा सकता है। संभावित एकादश: शफीक, हफीज, हैदर, रिजवान (विकेटकीपर), शादाब (कप्तान), खुशदिल, इमाद, अशरफ, हसनैन, शाहीन और रौफ।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: टिम साइफर्ट। बल्लेबाज: केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल, ग्लेन फिलिप्स और हैदर अली। ऑलराउंडर्स: शादाब खान, जेम्स नीशाम और मोहम्मद हफीज। गेंदबाज: काइल जेमिसन, हारिस रौफ और शाहीन अफरीदी। मैच 20 दिसंबर (रविवार) को हैमिल्टन में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से होगी। भारतीय दर्शक इसका लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं जिसके लिए उन्हें 19 रूपये का मैच पास लेना होगा।