
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद से होगा KXIP का सामना, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा।
KXIP ने पांच में से चार और SRH ने पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं।
SRH ने पिछले तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं KXIP ने लगातार अपने पिछले तीन मैच हारे हैं।
पढें मैच प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
दुबई में खेले गए इस सीजन के अब तक नौ में से आठ मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से हराया था।
दुबई में बाउंड्री बड़ी है तो ज्यादा छक्के नहीं लगते हैं और औसतन हर मुकाबले में 10-12 छक्के लगते हैं।
स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजों को शॉट लगाने में थोड़ी तकलीफ होती है।
KXIP
गेल और मुजीब को मौका दे सकती है KXIP
KXIP के लिए डेथ ओवर्स में गेंदबाजी और मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी अब तक चिंता का विषय रही है।
यदि क्रिस गेल को टीम में लाया जाता है तो मयंक अग्रवाल को तीन और मंदीप सिंह को चार नंबर पर रखकर मिडिल आर्डर को मजबूत किया जा सकता है।
मुजीब उर रहमान को लाकर पावरप्ले में गेंदबाजी मजबूत की जा सकती है।
संभावित एकादश: गेल, राहुल (कप्तान), मयंक, मंदीप, पूरन (विकेटकीपर), गौतम, मुजीब, शमी, कोट्रेल, अर्शदीप, बिश्नोई।
SRH
SRH को खोजना होगा भुवनेश्वर का सही विकल्प
चोट के कारण भुवनेश्वर कुमार का सीजन से बाहर होना SRH के लिए बड़ा झटका है।
पिछले मैच में उनकी जगह खेलने वाले सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर्स में 66 रन लुटाए थे।
SRH के पास खलील अहमद और बासिल थंपी के रूप में दो और विकल्प हैं और उन्हें भुवनेश्वर की जगह लेने वाला सटीक गेंदबाज खोजना होगा।
संभावित एकादश: वार्नर (कप्तान), बेयरेेस्टो (विकेटकीपर), पाण्डेय, विलियमसन, गर्ग, समद, अभिषेक, राशिद, संदीप, नटराजन और खलील।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
मंदीप सिंह ने KXIP के लिए 55 मैचों में 955 रन बनाए हैं। वह टीम के लिए 1,000 रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन सकते हैं।
KXIP के लिए 27 विकेट ले चुके मोहम्मद शमी टीम के लिए सबसे अधिक विकेटों के मामले में मिचेल जॉनसन (28) और अजहर महमूद (29) से आगे निकल सकते हैं।
संदीप शर्मा ने SRH के लिए 25 मैचों में 26 विकेट लिए हैं मोइसेस हेनरिक्स (28) से आगे निकल सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो।
बल्लेबाज: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, डेविड वार्नर (उप-कप्तान), प्रियम गर्ग।
ऑलराउंडर्स: अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, टी नटराजन, रवि बिश्नोई और राशिद खान।
मैच गुरुवार (08 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।