IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी DC, जानिए पिच रिपोर्ट और बेस्ट ड्रीम 11
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। 11 मैचों में सात जीत के साथ DC दूसरे स्थान पर है तो वहीं 11 मैचों में केवल चार जीत हासिल कर सकी SRH सातवें स्थान पर है। SRH को प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
लीग के दूसरे हाफ में दुबई की पिच का मिजाज बदला है और पिछले छह में से पांच मैचों में स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। पिच काफी धीमा है तो पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमें बड़ा लक्ष्य नहीं दे पा रही है। इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के 11.2 ओवर्स तक खेलने के बावजूद RCB 145 रन ही बना सकी थी।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
DC और SRH के बीच 16 मैच खेले गए हैं जिसमें से 10 में SRH और छह में DC को जीत मिली है। पिछले तीन में से दो मैचों में SRH ने DC को हराया है।
SRH को काफी खल रही है विलियमसन की कमी
केन विलियमसन ने चोट के कारण दो मैच गंवाए हैं। उनकी जगह आए जेसन होल्डर ने दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं। भले ही होल्डर ने पांच विकेट लिए हैं, लेकिन विलियमसन के नहीं होने की कमी SRH के मिडिल आर्डर में साफ दिखाई दे रही है। प्ले-ऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए SRH को अपनी बल्लेबाजी सुधारनी होगी। संभावित एकादश: वार्नर (कप्तान), बेयरेस्टो (विकेटकीपर), पाण्डेय, गर्ग, समद, होल्डर, शंकर, राशिद, संदीप, नटराजन और खलील।
DC को है जीत की जरूरत
लगातार पिछले दो मैच गंवा चुकी DC को एक जीत की सख्त जरूरत है और इसके लिए वे टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। पिछले मैच में पृथ्वी शॉ को बाहर रखा गया था, लेकिन अजिंक्या रहाणे भी लगातार फेल हो रहे हैं। तेज शुरुआत के लिए DC एक बार फिर से शॉ को टीम में वापस ला सकती है। संभावित एकादश: शॉ, धवन, अय्यर (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), हेटमायर, स्टोइनिस, अक्षर, अश्विन, रबाडा, देशपांडे और नोर्खिया
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
DC के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 73 मैचों में 2,063 रन बनाए हैं और लीग में रनों के मामले में वह एडम गिलक्रिस्ट (2,069) से आगे निकल सकते हैं। 62 मैचों में 1,953 रन बना चुके रिषभ पंत DC के लिए 2,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। मनीष पाण्डेय ने SRH के लिए 38 मैचों में 938 रन बनाए हैं और SRH के लिए 1,000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिषभ पंत। बल्लेबाज: शिखर धवन (उप-कप्तान), मनीष पाण्डेय, श्रेयस अय्यर और डेविड वार्नर। ऑलराउंडर्स: विजय शंकर, अक्षर पटेल और अब्दुल समद। गेंदबाज: कगीसो रबाडा, राशिद खान (कप्तान) और संदीप शर्मा। मैच मंगलवार (27 अक्टूबर) को दुबई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।