IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी SRH, पढ़ें पिच रिपोर्ट समेत अन्य जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। 10 में से चार मैच जीतने वाली RR अंक तालिका में छठे और नौ में से तीन मैच जीतने वाली SRH सातवें स्थान पर है। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना महत्वपूर्ण है। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
टूर्नामेंट के पहले हाफ में दुबई में खेले गए 15 में से 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते थे। हालांकि, पिछले तीन मैचों में लगातार स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। विकेट सपाट है, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों को अधिक आसानी होती है। पहली पारी का औसत स्कोर लगातार 155-160 का रहा है और मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
SRH और RR के बीच अब तक 12 मैच खेले गए हैं जिसमें से दोनों टीमों ने 6-6 मैच जीते हैं। पिछले तीन में से दो मुकाबलों में RR ने SRH को हराया है।
नबी को मौका दे सकती है SRH
लगातार पिछले तीन मैच गंवा चुकी SRH की बल्लेबाजी उनकी बड़ी समस्या बन रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से करने वाले जॉनी बेयरेस्टो पिछले कुछ मैचों में लगातार बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे हैं। मिडिल और लोवर मिडिल ऑर्डर में गहराई नहीं होना टीम को काफी ज्यादा परेशानी में डाल रहा है। मोहम्मद नबी को मौका दिया जा सकता है। संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), वार्नर (कप्तान), पाण्डेय, विलियमसन, गर्ग, शंकर, नबी, राशिद, नटराजन, संदीप और खलील।
बिना बदलाव के उतर सकती है RR
संजू सैमसन पहले दो मुकाबलों के बाद लगातार फेल हुए हैं, लेकिन पिछले मुकाबलों में टीम के जीतने की वजह से उन्हें एक और मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। बेन स्टोक्स अभी तक पूरी तरह रंग में नहीं आए हैं और टीम को उनकी काफी ज्यादा जरूरत है। संभावित एकादश: स्टोक्स, उथप्पा, सैमसन (विकेटकीपर), स्मिथ, बटलर, पराग, तेवतिया, आर्चर, गोपाल, त्यागी और राजपूत।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
संदीप शर्मा ने SRH के लिए 29 मैचों में 28 विकेट लिए हैं और टीम के लिए विकेटों के मामले में वह अमित मिश्रा (30) से आगे निकल सकते हैं। केन विलियमसन (1,483) SRH के लिए 1,500 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। संजू सैमसन ने RR के लिए 81 मैचों में 1,960 रन बनाए हैं और टीम के लिए 2,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान)। बल्लेबाज: डेविड वार्नर (उप-कप्तान), केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और रॉबिन उथप्पा। ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया। गेंदबाज: संदीप शर्मा, टी नटराजन, राशिद खान, कार्तिक त्यागी और जोफ्रा आर्चर। मैच गुरुवार (22 अक्टूबर) को दुबई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।