IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स से होगा कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। RR ने अपने दोनो मैच जीते हैं और दोनो ही मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाकर आत्मविश्वास से लबरेज हैं। KKR ने हार से शुरुआत के बाद पिछले मैच में जीत हासिल की है और लय बनाए रखना चाहेगी। पढ़िए मैच का प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
दुबई का मैदान अन्य दोनों मैदानों की अपेक्षा थोड़ा बड़ा है, लेकिन पिच स्पॉट होने के कारण यहां बल्लेबाजों को आसानी होती है। इस सीजन दुबई में पांच मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से दो का परिणाम सुपर ओवर में निकला है। अब तक तीन टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है जिससे पता चलता है कि गेंदबाजों को यहां मदद नहीं मिलती है। मौसम गर्म और उमस भरा रहता है।
दोनो टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
RR और KKR के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं जिसमें से दोनो ने 10-10 मैचों में जीत हासिल की है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। RR ने दो बार KKR को सुपर ओवर में हराया है।
गेंदबाजी है RR के लिए चिंता का विषय
RR ने भले ही अपने दोनो मैच जीते हैं, लेकिन उनके गेंदबाजों ने दोनो मैचों में 200 का स्कोर बनवाया है। तेज और स्पिन दोनो गेंदबाज रन रोकने में सफल नहीं रहे हैं और सही समय पर विकेट भी नहीं निकाल सके हैं। हालांकि, लगातार दो जीत हासिल करने के कारण टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं है। संभावित एकादश: बटलर (विकेटकीपर), स्मिथ (कप्तान), सैमसन, उथप्पा, पराग, तेवतिया, कुर्रन, आर्चर, उनादकट, गोपाल और राजपूत।
बिना बदलाव के उतर सकती है KKR
पहला मैच गंवाने के बाद KKR ने अपने दूसरे मैच में दमदार वापसी की और सनराइजर्स को सात विकेट से हराया था। उस मैच में KKR के गेंदबाजों ने कमाल किया था और विपक्षी टीम को 150 का स्कोर भी नहीं बनाने दिया था। कुलदीप यादव का प्रदर्शन दोनो मैचों में निराशाजनक रहा है। संभावित एकादश: गिल, नरेन, राणा, मोर्गन, कार्तिक (विकेटकीपर और कप्तान), रसेल, कमिंस, मावी, कुलदीप, चक्रवर्ती और नागरकोटी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: संजू सैमसन (कप्तान), इयोन मोर्गन, शुभमन गिल और स्टीव स्मिथ। ऑलराउंडर्स: राहुल तेवतिया (उप-कप्तान) और सुनील नरेन। गेंदबाज: पैट कमिंस, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और श्रेयस गोपाल। मैच बुधवार (30 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।