
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा दिल्ली का सामना, पिच रिपोर्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा।
दोनों टीमों ने अपने-अपने पिछले मैचों में शानदार जीत हासिल की है और वे लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
DC और RCB ने अब तक खेले चार में से 3-3 मैच जीते हैं और दोनों ही टॉप पर कब्जा जमाने की कोशिश करेंगे। पढ़िए मैच का प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
दुबई में खेले गए इस सीजन के अब तक आठ में से सात मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
मैदान बड़ा है तो यहां का औसत स्कोर 160-170 के बीच रहता है और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
बीती रात इसी मैदान पर खेले गए मुकाबले में CSK ने KXIP को 10 विकेट से हराया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर जीतने वाली पहली टीम बने थे।
जानकारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
RCB और DC के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं जिसमें से RCB को 14 और DC को आठ मैचों में जीत मिली है। पिछले पांच में से तीन मैचों में RCB ने जीत हासिल की है।
RCB
मोईन को मौका दे सकती है RCB
RCB ने भले ही पिछले दो मुकाबले जीते हैं, लेकिन एडम जैंपा का प्रदर्शन दोनो मैचों में निराशाजनक रहा है।
MI के खिलाफ उन्होंने चार ओवर्स में 53 और RR के खिलाफ तीन ओवर्स में 27 रन खर्च किए थे।
ऑलराउंडर मोईन अली को अब तक मौका नहीं दिया गया है और इस मैच में उन्हें उतारा जा सकता है।
संभावित एकादश: फिंच, पड़िकल, कोहली (कप्तान), डिविलियर्स (विकेटकीपर), दुबे, अली, गुरकीरत, सुंदर, उदाना, सैनी और चहल।
DC
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी DC
DC ने पिछले मैच में हर्षल पटेल को मौका दिया था और उन्होंने दो विकेट लेकर मौके का भरपूर फायदा उठाया।
बल्लेबाजी में भी सभी खिलाड़ी अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और जरूरत के समय रन बना रहे हैं।
जीत से उत्साहित DC मैच में बिना किसी बदलाव के उतरना चाहेगी।
संभावित एकादश: शॉ, धवन, अय्यर (कप्तान), हेटमायर, पंत (विकेटकीपर), स्टोइनिस, पटेल, अश्विन, रबाडा, नोर्खिया और मिश्रा।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
धवन ने DC के लिए 34 मैचों में 956 रन बनाए हैं और वह टीम के लिए 1,000 रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन सकते हैं।
इसके अलावा वह एक छक्का लगाकर लीग में अपने 100 छक्के भी पूरे कर सकते हैं।
युजवेंद्र चहल (108) के पास लीग में सबसे अधिक विकेटों के मामले में रविंद्र जडेजा (110) से आगे निकलने का मौका होगा।
हर्षल पटेल (45) अपने गेंदबाजी कोच रयान हैरिस (45) से आगे निकल सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स।
बल्लेबाज: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ विराट कोहली (कप्तान) और देवदत्त पड़िकल।
ऑलराउंडर्स: शिवम दुबे।
गेंदबाज: इसुरु उदाना, युजवेंद्र चहल, कगीसो रबाडा और एनरिच नोर्खिया।
मैच सोमवार (05 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।