IPL 2020: मुंबई इंडियंस के सामने होगी सनराइजर्स हैदराबाद, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। दोनों टीमों ने अब तक खेले चार में से दो-दो मैच जीते हैं। SRH ने लगातार अपने पिछले दो मैच जीते हैं जबकि MI ने पिछले दो में से एक मैच जीता है। शारजाह में दोनों टीमें धुंआधार बल्लेबाजी करना चाहेंगे। पढ़ें मैच प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
शारजाह का मैदान काफी छोटा और पिच सपाट है जिसकी वजह से इसे गेंदबाजों की कब्रगाह कहा जा सकता है। इस मैदान पर टीमें आसानी से 200 का स्कोर बना रही हैं और फिर दूसरी पारी में उसे हासिल भी कर लिया जा रहा है। MI और SRH के बीच अब तक 14 मैच खेले गए हैं जिसमें से दोनों टीमों ने सात-सात मैच जीते हैं। पिछले पांच में से तीन मैचों में MI ने जीत हासिल की है।
मोमेंटम बनाए रखना चाहेगी SRH
SRH ने अपने पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल की है और दोनों ही बार उन्होंने स्कोर का बचाव किया है। हालांकि, पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार को लगी चोट टीम के लिए चिंता का विषय जरूर होगी। एक बार फिर SRH अपनी मजबूती को बैक करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। संभावित एकादश: बेयरेस्टो (विकेटकीपर), वार्नर (कप्तान), पाण्डेय, विलियमसन, गर्ग, शर्मा, समद, राशिद, भुवनेश्वर, नटराजन और खलील।
बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी MI
पहला मैच गंवाने के बाद MI ने पिछले तीन मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है। RCB के खिलाफ सुपर ओवर तक गए मैच में उन्होंने अपनी असली ताकत दिखाई थी। फिलहाल MI के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनो फॉर्म में हैं और टीम को किसी प्रकार की चिंता नहीं है। बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ MI मैदान में उतरेगी। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डि कॉक (विकेटकीपर), किशन, सूर्यकुमार, पोलार्ड, हार्दिक, क्रुणाल, चाहर, बुमराह, पैटिंसन और बोल्ट।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
हार्दिक और क्रुणाल पंड्या ने MI के लिए 42-42 विकेट लिए हैं। दोनों के पास MI के लिए विकेटों के मामलों में मुनफ पटेल (42) से आगे निकलने का मौका होगा। इसके अलावा हार्दिक (1,145) के पास रनों के मामले में लेंडल सिमंस (1,175) से आगे निकलने का भी मौका होगा। मनीष पाण्डेय ने SRH के लिए 31 मैचों में 745 रन बनाए हैं। टीम के लिए रनों के मामले में वह मोइसेस हेनरिक्स (755) से आगे निकल सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक। बल्लेबाज: जॉनी बेयरेस्टो, रोहित शर्मा (कप्तान), डेविड वार्वर, केन विलियमसन और अब्दुल समद। ऑलराउंडर्स: किरोन पोलार्ड (उप-कप्तान) और अभिषेक शर्मा। गेंदबाज: राशिद खान, टी नटराजन और राहुल चाहर। मैच रविवार (04 अक्टूबर) को शारजाह में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।