
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के सामने होगी SRH, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा।
दोनों टीमों ने 10 में से 4-4 मैच जीते हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण SRH फिलहाल KXIP से आगे है। KXIP ने अपने पिछले तीन मुकाबले लगातार जीते हैं।
प्ले-ऑफ में जाने के लिए दोनों ही टीमों को इस मुकाबले में जीत की जरूरत है।
पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
दुबई का मैदान तो काफी बड़ा है, लेकिन पिच सपाट होने के कारण बल्लेबाजों को आसानी होती है।
इस मैदान पर खेले गए पिछले चार मैचों में लगातार स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
SRH और KXIP दोनों ने अपना आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर खेला है और दोनों ने स्कोर का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की है।
स्पिनर्स से अधिक तेज गेंदबाज इस मैदान पर सफल रहे हैं।
जानकारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
KXIP और SRH के बीच 15 मैच खेले गए हैं जिसमें से 11 में SRH और चार में KXIP को जीत मिली है। पिछले पांच में से तीन मैचों में SRH ने KXIP को हराया है।
SRH
जीत से बढ़ा होगा SRH का आत्मविश्वास
लगातार तीन हार के बाद पिछला मुकाबला जीतने वाली SRH का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा।
सीजन के पहले मैच में तीन विकेट लेकर जेसन होल्डर ने खुद को साबित किया है।
केन विलियमसन का चोटिल होना जरूर टीम के लिए चिंता का विषय है, लेकिन मनीष पाण्डेय ने बल्लेबाजी में जोरदार प्रदर्शन किया है।
वार्नर और बेयरेस्टो को भी अब रन बनाने होंगे।
संभावित एकादश: वार्नर (कप्तान), बेयरेस्टो (विकेटकीपर), पाण्डेय, शंकर, गर्ग, होल्डर, समद, नदीम, संदीप, राशिद और नटराजन।
KXIP
जीत की लय जारी रखना चाहेगी KXIP
पिछले मुकाबले में KXIP ने मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और क्रिस गेल का विकेट जल्दी गंवाया था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन ने उन्हें जीत दिलाई थी।
मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों का प्रदर्शन भी पिछले कुछ मैचों में शानदार रहा है।
टीम लगातार जीत हासिल करने की अपने लय को बनाए रखना चाहेगी।
संभावित एकादश: मयंक, राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), गेल, पूरन, मैक्सवेल, नीशाम, हूडा, शमी, बिश्नोई, अश्विन और अर्शदीप।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
मयंक अग्रवाल ने 87 मैचों में 1,664 रन बनाए हैं और लीग में सबसे अधिक रनों के मामले में कुमार संगाकारा (1,687) से आगे निकल सकते हैं।
केएल राहुल ने 10 मैचों में 540 रन बनाए हैं और इस सीजन 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
संदीप शर्मा (99) लीग में 100 विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज बन सकते हैं।
मोहम्मद शमी (56) लीग में विकेटों के मामले में शेन वार्न (57) से आगे निकल सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान)।
बल्लेबाज: निकोलस पूरन, मनीष पाण्डेय (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर और जेसन होल्डर।
गेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी और टी नटराजन।
मैच शनिवार (24 अक्टूबर) को दुबई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।