
IPL 2020: KXIP के सामने होगी दिल्ली कैपिटल्स, पढ़ें पिच रिपोर्ट समेत अन्य जरूरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा।
नौ में से सात मुकाबले जीतकर DC अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। नौ में से छह मुकाबले गंवा चुकी KXIP छठे स्थान पर है।
KXIP के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
दुबई के मैदान पर बाउंड्री बड़ी है और पिच स्लो होने के कारण बल्लेबाजों को मुश्किलें होती हैं।
इस सीजन का पहला सुपर ओवर इसी मैदान पर KXIP और DC के बीच खेला गया था। अब तक इस सीजन इस मैदान पर तीन सुपर ओवर खेले गए हैं।
दुबई में खेले गए पिछले मुकाबले में KXIP ने लगातार दो सुपर ओवर खेलने के बाद MI को हराया था।
DC ने इस मैदान पर चार में से चार मैच जीते हैं।
जानकारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
DC और KXIP के बीच 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से 14 में KXIP और 11 में DC को जीत मिली है। पिछले पांच में से तीन मैचों में KXIP ने DC को हराया है।
DC
धवन और रबाडा पर होंगी निगाहें
DC ने पिछले मैच में CSK को हराया था और टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।
ओपनर शिखर धवन ने पिछले तीन मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है और एक बार फिर वह टीम के मुख्य बल्लेबाज होंगे।
इस सीजन सबसे अधिक विकेट ले चुके कगीसो रबाडा भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
संभावित एकादश: धवन, शॉ, रहाणे, अय्यर (कप्तान), स्टोइनिस, केरी, अक्षर, अश्विन, देशपांडे, रबाडा और नोर्खिया।
KXIP
जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी KXIP
KXIP ने अपने पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है और वे जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेंगे।
फिलहाल टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसमें किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है।
ग्लेन मैक्सवेल का खराब प्रदर्शन लगातार टीम को परेशान करने का काम कर रहा है।
संभावित एकादश: मयंक, राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), गेल, पूरन, हूडा, मैक्सवेल, जॉर्डन, शमी, अर्शदीप, बिश्नोई और मुरुगन।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
शिखर धवन ने 168 मैचों में 4,938 रन बनाए हैं। वह लीग में 5,000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन सकते हैं।
केेएल राहुल (99) लीग में अपने 100 छक्के पूरे कर सकते हैं।
KXIP के लिए 33 मैचों में 845 रन बना चुके मयंक अग्रवाल टीम के लिए रनों के मामले में एडम गिलक्रिस्ट (849) से आगे निकल सकते हैं।
कगीसो रबाडा (50) DC के लिए विकेटों के मामले में मोर्ने मोर्कल (51) से आगे निकल सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान)।
बल्लेबाज: क्रिस गेल, शिखर धवन (उप-कप्तान) और श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: कगीसो रबाडा, मोहम्मद शमी, एनरिच नोर्खिया, अर्शदीप सिंह और मुरुगन अश्विन।
मैच मंगलवार (20 अक्टूबर) को दुबई में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।