IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने होगी KXIP, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 46वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से होगा। 11 में से छह मुकाबले जीतने वाली KKR फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। 10 अंकों के साथ KXIP पांचवें स्थान पर है। प्ले-ऑफ में जाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
शारजाह में खेले गए पिछले पांच मुकाबलों की 10 पारियों में सर्वोच्च स्कोर 194 रहा है। सीजन के पहले हाफ में इस छोटी बाउंड्री वाले मैदान में खूब रन बने थे, लेकिन अब इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं रह गया है। इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में MI के तेज गेंदबाजों के सामने CSK संघर्ष कर रही थी और केवल 114/9 का स्कोर ही बना सकी थी।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
KKR और KXIP के बीच 26 मैच खेले गए हैं जिसमें से 18 में KKR और आठ में KXIP को जीत मिली है। पिछले तीन मुकाबलों में लगातार KKR ने KXIP को हराया है।
बिना बदलाव के उतरना चाहेंगी दोनों टीमें
KXIP ने अपने पिछले चार मुकाबले लगातार जीते हैं और टीम गजब की लय में दिख रही है। खास तौर से पिछले मुकाबले में 126 के लक्ष्य का जिस तरह से उन्होंने बचाव किया था उससे उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ा होगा। दूसरी KKR ने भी लय पकड़ ली है और टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है। वे एक और मुकाबला उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलकर दो अंक हासिल करना चाहेंगे।
प्ले-ऑफ की रेस के लिए काफी अहम होगा मुकाबला
KKR और KXIP के बीच होने वाला यह मुकाबला प्ले-ऑफ के लिए काफी अहम होने वाला है। यदि KXIP ने जीत हासिल की तो फिर टॉप-3 के अलावा अन्य सभी टीमों के लिए प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। दूसरी ओर यदि KKR ने मैच जीता तो फिर प्ले-ऑफ की रेस में चौथी टीम के लिए उनके और KXIP के बीच टक्कर अंत तक चलने की उम्मीद है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
IPL रनों के मामले में हर्शल गिब्स से आगे निकलने के लिए सुनील नरेन (879) को आठ रनों की जरूरत है। इयोन मोर्गन (1,149) रनों के मामले में तिलकरत्ने दिलशान (1,153) से आगे निकल सकते हैं। इस सीजन 600 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने के लिए केएल राहुल को 33 रनों की जरूरत है। दो चौके लगाकर वह इस सीजन अपने 50 चौके भी पूरे कर सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल। बल्लेबाज: निकोलस पूरन, नितीश राणा (कप्तान), इयोन मोर्गन और क्रिस गेल। ऑलराउंडर: सुनील नरेन (उप-कप्तान)। गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, पैट कमिंस, क्रिस जार्डन और मोहम्मद शमी। मैच सोमवार (26 अक्टूबर) को शारजाह में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।