LOADING...
IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने होगी DC, पढ़ें पिच रिपोर्ट समेत अन्य जरूरी बातें

IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने होगी DC, पढ़ें पिच रिपोर्ट समेत अन्य जरूरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Oct 23, 2020
10:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। DC ने 10 में से सात मुकाबले जीते हैं और बेहतर रन रेट के कारण वे दूसरे स्थान हैं। KKR ने 10 में से पांच मुकाबले गंवाए हैं और वे चौथे स्थान पर हैं। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए KKR को जीत की सख्त जरूरत है। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

अबू धाबी में खेले गए पिछले कुछ मैचों में तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिली है। इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में KKR की टीम RCB के खिलाफ 84 रन ही बना सकी थी। मुकाबले में तेज गेंदबाजों ने 11 ओवर्स में केवल 47 रन खर्च किए थे और चार विकेट हासिल किए थे। पिछले पांच में से चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को हार मिली है।

जानकारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

DC और KKR के बीच 25 मैच खेले गए हैं जिसमें से 13 में KKR और 11 में DC को जीत मिली है। पिछले पांच में से चार मैचों में DC ने KKR को हराया है।

Advertisement

KKR

बल्लेबाजी है KKR की कमजोरी

इस पूरे सीजन बल्लेबाजी ने KKR को काफी ज्यादा परेशान किया है। पिछले मैच में तो टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया था। शुभमन गिल (312) ने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट (111.82) काफी कम रही है। टीम के अन्य बल्लेबाज भी रन बनाने में असफल रहे हैं। संभावित एकादश: बैंटन, गिल, त्रिपाठी, राणा, कार्तिक (विकेटकीपर), मोर्गन, कमिंस, मावी, कुलदीप, चक्रवर्ती और कृष्णा।

Advertisement

DC

DC के बल्लेबाजों को देना होगा धवन का साथ

शिखर धवन ने पिछली दो पारियों में लगातार दो नाबाद शतक लगाए हैं, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पा रहे हैं। पिछली पांच पारियों में पृथ्वी शॉ ने 19, 4, 0, 0 और सात का स्कोर बनाया है। मार्कस स्टोइनिस भी पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारियां नहीं खेल सके हैं। संभावित एकादश: शॉ, धवन, अय्यर (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), स्टोइनिस, हेटमायर, अक्षर, अश्विन, रबाडा, सैम्स और देशपांडे।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

शिखर धवन ने अब तक 39 अर्धशतक लगाए हैं और वह लीग में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। वह लगातार पांच मैचों में 50 से अधिक का स्कोर बनाने के वीरेंद्र सहवाग के IPL रिकॉर्ड की भी बराबरी कर सकते हैं। 62 मैचों में 1,132 रन बना चुके इयोन मोर्गन लीग में रनों के मामले में इरफान पठान (1,139) और तिलकरत्ने दिलशान (1,153) को पीछे छोड़ सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: रिषभ पंत। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल और इयोन मोर्गन। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: कगीसो रबाडा (उप-कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा और पैट कमिंस। मैच शनिवार (24 अक्टूबर) को अबु धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement