
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी कोलकाता, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा।
KKR ने चार में से दो और CSK ने पांच में से तीन मैच गंवाए हैं। पिछले मुकाबलों की बात करें तो KKR को हार मिली और CSK ने बड़ी जीत हासिल की थी।
दोनों टीमें अंक तालिका में ऊपर जाने की कोशिश करेंगी। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अबू धाबी में मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन बाद में पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाती है।
स्पिनर्स के सामने बल्लेबाजों को थोड़ी कठिनाई होती है और यहां सामने की बाउंड्री थोड़ी बड़ी है।
बीती रात इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हराया था।
मैच में गिरे 14 में से 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे।
CSK
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी CSK
लगातार तीन मैच गंवाने के बाद CSK ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराया था।
टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और वे इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
पीयूष चावला का लगातार महंगा साबित होना धोनी के लिए जरूर चिंता का विषय होगा।
संभावित एकादश: वाटसन, डू प्लेसी, रायडू, जाधव, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कर्रन, जडेजा, ब्रावो, चाहर, ठाकुर और चावला।
KKR
प्लेइंग इलेवन को लेकर KKR को लेने होंगे बड़े फैसले
ओपनर के तौर पर सुनील नरेन लगातार फेल हो रहे हैं और कप्तान दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी क्रम को भी सही नहीं रख पा रहे हैं।
इस मुकाबले में नरेन की जगह टॉम बैंटन को ओपनिंग कराई जा सकती है और इसके अलावा राहुल त्रिपाठी और इयोन मोर्गन को ऊपर भेजा जाना चाहिए।
संभावित एकादश: बैंटन, गिल, राणा, मोर्गन, त्रिपाठी, कार्तिक (विकेटकीपर और कप्तान), रसेल, कमिंस, मावी, नागरकोटी, चक्रवर्ती।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रविंद्र जडेजा ने CSK के लिए 120 मैचों में 1,094 रन बनाए हैं और टीम के लिए रनों के मामले में वह मैथ्यू हेडन (1,117) से आगे निकल सकते हैं।
दीपक चाहर ने CSK के लिए 34 मैचों में 37 विकेट लिए हैं और वह आशीष नेहरा (40) को पीछे छोड़ सकते हैं।
शुभमन गिल ने KKR के लिए 31 मैचों में 651 रन बनाए हैं और रनों के मामले में वह सूर्यकुमार यादव (684) से आगे निकल सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एमएस धोनी।
बल्लेबाज: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), शुभमन गिल, शेन वाटसन, इयोन मोर्गन और नितीश राणा।
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल (उप-कप्तान)।
गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर, पैट कमिंस, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।
मैच बुधवार (07 अक्टूबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।