IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स से होगा सनराइजर्स का मुकाबला, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला मंगलवार को होगा। DC ने अपने दोनो मैच जीते हैं, लेकिन SRH ने अब तक खेले दोनो मैच में हार का मुंह देखा है। SRH जीत का खाता खोलने उतरेगी तो वहीं DC जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। पढ़िए मैच का प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अबु धाबी में इस सीजन अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से दो बार स्कोर का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। पिच पर बल्लेबाजों को आसानी होती है और थोड़ा समय बिताने के बाद वे अपने स्ट्रोक लगा सकते हैं। तेज और स्पिन दोनो तरह के गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ी मदद मिलती है। मौसम गर्म और उमस भरा रहता है।
दोनो टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
DC और SRH के बीच अब तक 15 मैच खेले गए हैं जिसमें से SRH ने नौ मैचों में बाजी मारी है और DC को छह में जीत मिली है। पिछले सीजन DC ने तीन में से दो मैच में SRH को हराया था।
SRH को मजबूत करना होगा मिडिल और लोवर मिडिल ऑर्डर
डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो और मनीष पाण्डेय के रूप में SRH के पास शुरुआत में तीन अच्छे बल्लेबाज हैं। हालांकि, इसके बाद टीम में मिडिल और लोवर मिडिल आर्डर के रूप में मजबूती नहीं है। केन विलियमसन का मैच फिट होना SRH के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि वह मिडिल आर्डर को जरूरी मजबूती देते हैं। संभावित एकादश: वार्नर (कप्तान), बेयरेस्टो (विकेटकीपर), पाण्डेय, विराट, साहा, अभिषेक, नबी, राशिद, भुवनेश्वर, खलील, नटराजन।
बिना बदलाव के उतर सकती है DC
दिल्ली के लिए दोनो मैचों में बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनो ने अच्छा प्रदर्शन किया है तो वे इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं। शिमरॉन हेटमायर इस मुकाबले में अपने बल्ले की ताकत दिखाने के लिए बेताब होंगे। आवेश खान पिछले मुकाबले में काफी मंहगे रहे थे, लेकिन इस बार वह खुद को साबित करना चाहेंगे। संभावित एकादश: शॉ, धवन, अय्यर, पंत (विकेटकीपर), हेटमायर, स्टोइनिस, अक्षर, रबाडा, नोर्खिया, मिश्रा और आवेश।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
शिखर धवन 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। उन्हें इस लिस्ट में शामिल होने के लिए तीन छक्के लगाने होंगे। ऋषभ पंत (94) भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, वह DC के लिए 100 छक्के लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। मोहित शर्मा (92) विकेटों के मामले में शेन वाटसन से तो वहीं संदीप शर्मा (95) डेल स्टेन (97) से आगे निकल सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: जॉनी बेयरेस्टो, डेविड वार्नर, मनीष (उप-कप्तान) पाण्डेय, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: कगीसो रबाडा (कप्तान), राशिद खान, टी. नटराजन और एनरिच नोर्खिया। मैच मंगलवार (29 सितंबर) को अबु धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।