
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स से होगा सनराइजर्स का मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा।
दोनों टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं और दोनों को ही केवल 1-1 जीत मिली है।
SRH ने अपना पिछला मुकाबला जीता था तो वहीं CSK लगातार पिछले दो मुकाबले गंवा चुकी है। दोनों टीमों की निगाहें जीत पर होगी।
पढ़िए मैच का प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
दुबई के मैदान की अधिकांश बाउंड्री 75-80 मीटर के बीच हैं जो UAE के अन्य मैदानों की अपेक्षा बड़ी है।
इस मैदान पर खेले गए इस सीजन के सभी छह मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
तीन टीमें अब तक 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बना चुकी हैं। पिच पर सपाट और धीमी होने के कारण स्पिनर्स को मदद मिलती है। मौसम गर्म और उमस भरा रहता है।
जानकारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
CSK और SRH के बीच 12 मैच खेले गए हैं जिसमें से CSK ने नौ मैचों में बाजी मारी है और SRH को केवल तीन मैचों में ही जीत मिली है। पिछले पांच में से चार मैचों में CSK ने SRH को हराया है।
CSK
CSK में हो सकती है स्टार खिलाड़ियों की वापसी
चोट के कारण पहले तीन मैच मिस करने वाले ड्वेन ब्रावो और अंतिम दो मैच मिस करने वाले अंबाती रायडू फिट हो गए हैं।
इन दोनो के टीम में आने की पूरी संभावना है और ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ और जोश हेडलवुड को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
संभावित एकादश: विजय, वाटसन, रायडू, डू प्लेसी, जाधव, कर्रन, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, चावला, चाहर और ब्रावो।
SRH
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है SRH
सीजन की पहली जीत हासिल कर चुकी SRH इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण किया गया है और कप्तान वार्नर इसका पूरा फायदा लेने की कोशिश करेंगे।
युवा अब्दुल समद को अधिक गेंदें खेलने का मौका देने की कोशिश होगी।
संभावित एकादश: बेयरेस्टो (विकेटकीपर), वार्नर (कप्तान), पाण्डेय, विलियमसन, समद, अभिषेक, गर्ग, राशिद, भुवनेश्वर, खलील और नटराजन।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो (कप्तान)।
बल्लेबाज: केन विलियमसन (उप-कप्तान), डेविड वार्नर, अब्दुल समद, शेन वाटसन, अंबाती रायडू और फाफ डू प्लेसी।
ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन।
गेंदबाज: राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
मैच शुक्रवार (02 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।