IPL 2020: CSK के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 37वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) होगी। दोनों ही टीमों ने नौ में से छह मुकाबले गंवाए हैं और अंक तालिका में सातवें और आठवें स्थान पर हैं। सीजन में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अब दोनों टीमों को हर मुकाबला जीतने की जरूरत है। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
सीजन के पहले मुकाबले में इसी मैदान पर CSK ने MI को शानदार तरीके से हराया था, लेकिन फिर इस मैदान पर उन्हें KKR के खिलाफ हार मिली थी। RR ने यहां खेले अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं। अबू धाबी में तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों को मदद मिलती है। मैदान का औसत स्कोर 155-160 रहा है और यहां बाउंड्री बड़ी होने के कारण छक्के लगाना आसान नहीं है।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
CSK और RR के बीच 22 मैच खेले गए हैं जिसमें से 14 में CSK और आठ में RR को जीत मिली है। पिछले पांच में से तीन मैच में CSK ने RR को हराया है।
RR को मजबूत करनी होगी अपनी गेंदबाजी
पिछले मुकाबले में RR के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने काफी निराश किया था। बेन स्टोक्स बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं और साथ ही वह गेंदबाजी में भी बेहद कम योगदान दे रहे हैं। पिछले मैच में काफी महंगे रहने वाले जयदेव उनादकट को टीम से बाहर किया जा सकता है। संभावित एकादश: उथप्पा, स्टोक्स, बटलर (विकेटकीपर), स्मिथ (कप्तान), सैमसन, पराग, तेवतिया, आर्चर, गोपाल, आरोन और त्यागी।
CSK को करने पड़ेंगे कुछ बदलाव
पिछले मुकाबले में ड्वेन ब्रावो चोटिल हो गए थे और इस मुकाबले में उनकी जगह किसी और को उतारना पड़ेगा। इमरान ताहिर और मिचेल सैंटनर ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है और अबू धाबी की परिस्थितियों को देखते हुए इनमें से एक को मौका मिलने की उम्मीद है। संभावित एकादश: डू प्लेसी, कर्रन, वाटसन, रायडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जाधव, जडेजा, चाहर, ठाकुर, सैंटनर और कर्ण।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
CSK के कप्तान एमएस धोनी ने सबसे अधिक 199 मैच खेले हैं और वह 200 IPL मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। रॉबिन उथप्पा (449) अपने 450 तो वहीं फाफ डू प्लेसी (198) अपने 200 चौके पूरे कर सकते हैं। श्रेयस गोपाल (44) विकेटों के मामले में रयान हैरिस (45) से आगे निकल सकते हैं। अंबाती रायडू (296) अपने 300 चौके पूरे कर सकते हैं और शॉन मार्श के 20 अर्धशतकों की बराबरी भी कर सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा। ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन (उप-कप्तान) और बेन स्टोक्स। गेदबाज: जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और कर्ण शर्मा। मैच सोमवार (19 अक्टूबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।