LOADING...
IPL 2020: CSK के सामने होगी मुंबई इंडियंस, पढ़ें पिच रिपोर्ट समेत अन्य जरूरी बातें

IPL 2020: CSK के सामने होगी मुंबई इंडियंस, पढ़ें पिच रिपोर्ट समेत अन्य जरूरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Oct 23, 2020
11:12 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 41वें मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। नौ मैचों में छह जीत हासिल करने वाली MI अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। 10 में सात मैच हार चुकी CSK अंतिम स्थान पर है। CSK ने अपने पिछले पांच में से चार मैच गंवाए हैं तो वहीं MI ने पांच में से चार मैच जीते हैं। पढ़ें पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां

शारजाह की बाउंड्री काफी छोटी है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में इस्तेमाल की गई पिच काफी स्लो रही है। इस मैदान पर खेले गए पहले चार मैचों की सात पारियों में लगातार 200 से अधिक का स्कोर बना था। हालांकि, पिछले चार मैचों की आठ पारियों का सर्वोच्च स्कोर 194 रहा है। इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में CSK को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

जानकारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

CSK और MI के बीच 29 मैच खेले गए हैं जिसमें से 17 मैच MI और 12 CSK ने जीते हैं। पिछले सीजन MI ने लगातार चार मैचों में CSK को हराया था।

Advertisement

CSK

सम्मान बचाने के लिए उतरेगी CSK

CSK ने पिछले मुकाबले में केदार जाधव, जोश हेजलवुड और पीयूष चावला को मौका दिया था। हेजलवुड के अलावा अन्य दो खिलाड़ी प्रभावित करने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे। CSK के पास प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें बेहद कम हैं और फिलहाल वे सीजन का अंत अच्छे तरीके से करने के बारे में सोच रहे होंगे। संभावित एकादश: कर्रन, डू प्लेसी, वाटसन, रायडू, जगदीशन, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, चाहर, ठाकुर, हेजलवुड और कर्ण।

Advertisement

MI

बिना बदलाव के उतरना चाहेगी MI

MI ने पिछला मुकाबला लगातार दो सुपर ओवर खेलने के बाद गंवाया था, लेकिन टीम जबरदस्त लय में दिख रही है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ही केवल रंग में नहीं दिख रहे हैं। क्विंटन डिकॉक एक बार फिर टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित (कप्तान), किशन, सूर्यकुमार, क्रुणाल, हार्दिक, पोलार्ड, कूल्टर-नाइल, बोल्ट, राहुल और बुमराह।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं रिकॉर्ड्स

किरोन पोलार्ड ने 157 मैचों में 2,963 रन बनाए हैं और 3,000 रन बनाने वाले 17वें बल्लेबाज बन सकते हैं। क्रुणाल पंड्या ने MI के लिए 64 मैचों में 973 रन बनाए हैं और टीम के लिए 1,000 रन पूरे करने वाले आठवें बल्लेबाज बन सकते हैं। शार्दुल ठाकुर (33) CSK के लिए विकेटों के मामले में लक्ष्मीपति बालाजी (36) से आगे निकल सकते हैं। रविंद्र जडेजा (48) CSK के लिए 50 छक्के पूरे कर सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (उप-कप्तान)। बल्लेबाज: अंबाती रायडू (कप्तान), शेन वाटसन, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा। ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन, क्रुणाल पंड्या और किरोन पोलार्ड। गेंदबाज: दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर। मैच शुक्रवार (23 अक्टूबर) को शारजाह में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement