प्रो कबड्डी लीग 2019: टाइटंस के खिलाफ उतरेंगे थलाइवाज के राहुल चौधरी, जानें Dream 11
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज रात 08:30 बजे तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
लीग के पोस्टर ब्वॉय राहुल चौधरी (Rahul Chaudhari) इस बार थलाइवाज के लिए खेलेंगें और आज छह सीजन तक अपनी टीम रहने वाली टाइटंस के खिलाफ उतरेंगे।
टाइटंस को इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है।
पढ़ें इस मुकाबले की अहम बातें, खिलाड़ी जिन पर रहेंगी निगाहें और Dream 11.
टाइटंस
क्या थलाइवाज की आंधी को रोक पाएगा टाइटंस का डिफेंस?
टाइटंस के लिए पहला मुकाबला निराशाजनक रहा जिसमें उनका कोई भी स्टार खिलाड़ी नहीं चल सका।
डिफेंस में टीम के कप्तान अबोज़ार मेघानी ने कुल 6 टैकल किए जिसमें से 4 बार वह आउट हुए।
स्टार डिफेंडर विशाल भारद्वाज भी केवल 2 टैकल प्वाइंट ही हासिल कर सके।
सी. अरुण ने भी 3 टैकल किए, लेकिन 2 बार आउट हुए। थलाइवाज की मजबूत टीम को रोकने के लिए टाइटंस के डिफेंस को पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी।
थलाइवाज
थलाइवाज की रेडिंग में है काफी स्टार पावर
थलाइवाज के पास कप्तान के रूप में भारत के सबसे बेहतरीन रेडर्स में से एक अजय ठाकुर (Ajay Thakur) मौजूद हैं।
इसके अलावा उनके पास राहुल चौधरी जैसा स्टार रेडर भी मौजूद है। राहुल और अजय के रूप में टीम के पास दो फाइव स्टार रेडर्स हैं।
शब्बीर बापू के रूप में टीम के पास एक और बेहतरीन रेडर है तो वहीं मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) जैसा लीग का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर भी मौजूद है।
सिद्धार्थ देसाई
क्या रंग में लौटेंगे सिद्धार्थ?
इस सीजन सबसे महंगे दाम में बिकने वाले रेडर सिद्धार्थ देसाई के लिए सीजन का पहला मैच काफी निराशाजनक रहा।
यू मुंबा (U Mumba) के खिलाफ मैच में सिद्धार्थ ने ज़्यादातर मैट के बाहर बिताया।
सिद्धार्थ को मैच में पहला प्वाइंट बोनस के रूप में भी मिला और वह भी उनकी नौंवी रेड में।
पहले 7 रेड में से 5 बार वह आउट हुए थे। यदि टाइटंस को पहली जीत हासिल करनी है तो सिद्धार्थ का चलना जरूरी है।
Dream 11
Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: Dream 11 Team
रेडर: सिद्धार्थ देसाई, राहुल चौधरी और रजनीश।
ऑलराउंडर: अरमान और रण सिंह।
डिफेंडर: अबोज़ार मेघानी और पी सुब्रमण्यम।
इस मैच को रविवार रात 08:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
इसके अलावा मैच को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।