एशेज सीरीज: चौथे टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 05 जनवरी (बुधवार) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई हुई है। पैट कमिंस की अगुवाई में कंगारू टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ जो रूट की कप्तानी में इंग्लिश टीम सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन कंधे की चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हुई है। इसके अलावा मेहमान टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जिमी एंडरसन।
उस्मान ख्वाजा की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड और झाई रिचर्डसन अब तक फिट नहीं हो सके हैं और चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में पिछले मैच में धमाल मचाने वाले स्कॉट बोलैंड अपनी जगह बरकरार रखेंगे। वहीं कोरोना संक्रमित पाए गए ट्रेविस हेड की जगह उस्मान ख्वाजा खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं कुल 60 टेस्ट
दोनों टीमों के बीच SCG में 56 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 27 जीते हैं जबकि इंग्लैंड 22 मैच जीतने में सफल रहा है। वहीं सात टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड ने यहां आखिरी बार 2011 में टेस्ट जीता था। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने यहां 109 टेस्ट खेले हैं और उनमें से 60 में जीत हासिल की है। कंगारू टीम को 28 टेस्ट में हार मिली है और टीम ने 21 मैच ड्रा खेले हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर और एलेक्स केरी। बल्लेबाज: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन (कप्तान) और डेविड मलान। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और जो रूट (उपकप्तान)। गेंदबाज: पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह टेस्ट 05 जनवरी (बुधवार) से सिडनी में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 05:00 बजे से होगी। इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर भी देखा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर एशेज रिटेन की है। अगले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के पास इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास में केवल तीन बार (1920/21, 2006/07 और 2013/14) एशेज में इंग्लैंड को 5-0 से हराया है।