एशेज 2021-22: जानिए सिडनी के मैदान के दिलचस्प आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 05 जनवरी से होना है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है और लय बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी। सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाना है, जहां मेजबान टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस बीच SCG के दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं कुल 60 टेस्ट
दोनों टीमों के बीच SCG में 56 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 27 जीते हैं जबकि इंग्लैंड 22 मैच जीतने में सफल रहा है। वहीं सात टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड ने यहां आखिरी बार 2011 में टेस्ट जीता था। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने यहां 109 टेस्ट खेले हैं और उनमें से 60 में जीत हासिल की है। कंगारू टीम को 28 टेस्ट में हार मिली है और टीम ने 21 मैच ड्रा खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने चार बार बनाया है 600 से अधिक का स्कोर
यहां इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का उच्चतम स्कोर साल 1946 में 659/8 (पारी घोषित) रहा है। वहीं इंग्लैंड ने इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 644/10 (2011 में) बनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां चार बार (सबसे अधिक) 600 रन का आंकड़ा पार किया है, जिसमें से दो स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं। यहां कंगारू टीम का न्यूनतम स्कोर 42 है, जो 1988 में बनाया था। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम का न्यूनतम स्कोर 45 (1887 में) है।
पोंटिंग ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
रिकी पोंटिंग यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने SCG में 67.27 की औसत से 1,480 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने छह शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। पोंटिंग के बाद एलन बॉर्डर (1,177), ग्रेग चैपल (1,150), डेविड बून (1,127) और स्टीव वॉ (1,084) इस सूची में अन्य बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने यहां 823 रन बनाए हैं। वाल्टर हैमंड (808) यहां इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर हैं।
शेन वार्न ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने SCG में 28.12 की गेंदबाजी औसत से कुल 64 विकेट लिए हैं और इस मैदान पर सबसे सफल गेंदबाज हैं। वार्न के बाद इस सूची में स्टुअर्ट मैकगिल हैं, जिन्होंने यहां आठ मैचों में 53 विकेट लिए हैं। जॉर्ज लोहमैन (35 विकेट) यहां इंग्लैंड के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने यहां 10 मैचों में 38 विकेट चटकाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विल्फ्रेड और फोस्टर के नाम 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी (130 रन) का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1903 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया के ग्रेगरी और ब्लैकहैम ने 1894 में इंग्लैंड के खिलाफ नौवें विकेट के लिए 154 रन जोड़े थे।