चैंपियन्स लीग 2019-20: आज एक्शन में होंगे रोनाल्डो, जानें आज के दोनों मैचों की Dream 11

चैंपियन्स लीग 2019-20 सीजन धमाके के साथ शुरु हो चुका है। बीते मंगलवार की रात हमने कई शानदार मुकाबले देखे। आज की रात भी दो दमदार मुकाबले होंगे। पहले मुकाबले में नेमार की टीम पेरिस सेंट जर्मन (PSG) का सामना ईजन हजार्ड की टीम रियल मैड्रिड से होगा। दूसरे मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड की टीम क्रिस्टियानो रोनाल्डो की युवेंटस के खिलाफ उतरेगी। आइए जानते हैं दोनों मुकाबलों की Dream 11 और टीवी इंफो।
PSG बनाम रियल मैड्रिड मुकाबला रोमांचक होगा, लेकिन इससे पहले दोनों ही टीमें चोटिल खिलाड़ियों के कारण मुश्किल में हैं। किलियन एम्बाप्पे और एडिंसन कवानी दोनों ही चोटिल हैं। नेमार के बैन झेलने की स्थिति में PSG माउरो इकार्डी को स्टार्ट करने का मौका दे सकती है। मैड्रिड के लिए मार्को असेंसियो, इस्को और लूका मॉड्रिच चोटिल हैं तो वहीं सर्जियो रामोस और नाचो बैन झेल रहे हैं। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो सकता है।
युवेंटस की टीम को स्पैनिश दौरे पर कुछ अहम खिलाड़ियों की कमी खल सकती है जिसमें डगलस कोस्टा और डैनिलो मुख्य हैं। डिएगो सिमओने की एटलेटिको के पास लगभग अपने सभी स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। इस मुकाबले में मात्र एटलेटिको के गोलकीपर जॉन ओब्लाक के खेलने पर संदेह है जो रिएल सोसिएदाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान सिर में चोट खा बैठे थे।
अपनी Dream 11 टीम में हमने थिबॉट कोर्टवा को गोलकीपर चुना है। डिफेंस में हमने थियागो सिल्वा और रफाएल वरान को सेंटर बैक तो वहीं दानी कार्वाहाल और यूलियन बर्नाट को फुलबैक चुना है। मिडफील्ड में हमने मार्को वेराट्टी, आंगेल डी मारिया (उप-कप्तान), ईडन हजार्ड और हामेज रोड्रिग्वेज को अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में चुना है। हमारी टीम में माउरो इकार्डी और करीम बेंज़ेमा (कप्तान) के रूप में दो फारवर्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है।
इस मैच की अपनी Dream 11 टीम में हमने वोझिच सिजेनी को गोलकीपर चुना है। डिफेंस में हमने लियोनार्डो बोनुच्ची और होजे हिमेनेज को सेंटर बैक तो वहीं कीरन ट्रिपियर और अलेक्स सांद्रो को फुलबैक चुना है। मिडफील्ड में हमने कोके, साउल निग्वेज, थॉमस लेमार और फेड्रिको बर्नाडेशी को अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में चुना है। हमारी टीम में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (कप्तान) और डिएगो कोस्टा (उप-कप्तान) के रूप में दो फारवर्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है।
चैंपियन्स लीग के सभी मुकाबले देर रात 12:30 बजे से सोनी टेन नेटवर्क और सोनी लिव एप पर लाइव देखे जा सकते हैं।