इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: तीसरे टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से शुरु हुई टेस्ट सीरीज़ 1-1 से बराबर है। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने चार विकेट से और दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 113 रनों से जीत हासिल की थी। कैरेबियन टीम जहां 1988 के बाद से पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं इंग्लैंड की कोशिश सीरीज़ अपने कब्जे में रखने की होगी। पढ़ें मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो।
मैदान, पिच रिपोर्ट, टीवी इंफो और समय
मैच 24-28 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है और दिन के खेल की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी। दूसरा टेस्ट भी इसी मैदान पर खेला गया था और देखने को मिला था कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए इस मैदान पर बराबर का मौका था। यहां तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट मिलता है। मैच को सोनी नेटवर्क या फिर सोनीलिव एप पर लाइव देखा जा सकता है।
इंग्लिश खेमे में हो सकते हैं ये बदलाव
दूसरे टेस्ट में आराम दिए जाने वाले जेम्स एंडरसन और दूसरे टेस्टसे बाहर होने वाले जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हो सकती है। बल्लेबाजी में टीम में किसी बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। पिछले मैच में खेलने वाले क्रिस वोक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और ऐसे में एंडरसन तथा आर्चर दोनों की वापसी कराना जो रूट के लिए मुश्किल होगा। सैम कुर्रन किसी एक गेंदबाज के लिए जगह बना सकते हैं।
होप और कैंपबेल की बल्लेबाजी है वेस्टइंडीज की चिंता
दूसरे टेस्ट को देखने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करना चाहेंगे। ओपनर जॉन कैंपबेल और शे होप का प्रदर्शन पहले दो टेस्ट में काफी खराब रहा है और दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके हैं। दूसरे टेस्ट में रोस्टन चेज ने अपनी ऑफ-स्पिन से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया था और उसे देखते हुए आखिरी टेस्ट में रखीम कोर्नवाल को मौका दिया जा सकता है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11
विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: जो रूट, डॉमिनिक सिब्ली, शारमाह ब्रूक्स और क्रेग ब्रैथवेट। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स (कप्तान) और रोस्टन चेज (उप-कप्तान)। गेंदबाज: शैनन गैब्रिएल, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और डॉम बेस।