वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: तीसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी-20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच आज सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज में आगे निकलना चाहेंगी।
सीरीज का पहला मैच जीतने वाली वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दूसरे मैच में अचानक ढह गई थी और दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी वापसी की थी।
पढ़ें तीसरे मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
वेस्टइंडीज
कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक खेले दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। निकोलस पूरन की बल्लेबाजी जरूर टीम के लिए चिंता का विषय है, लेकिन उनके टैलेंट को देखते हुए उनका टीम में बने रहना संभव है।
गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो और केविन सिंक्लेयर का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
संभावित एकादश: लेविस, फ्लेचर, गेल, पोलार्ड (कप्तान), पूरन (विकेटकीपर), रसेल, ब्रावो, होल्डर, ऐलन, मैकॉय, सिंक्लेयर।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका को भी लेना होगा एक कठिन फैसला
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को दूसरा मैच जिताया था। खास तौर से जेम्स लिंडे और तबरेस शाम्सी की स्पिन ने कैरेबियन बल्लेबाजों को परेशान किया था।
यदि दक्षिण अफ्रीका एंडिले फेहलुकवायो के तौर पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज लाना चाहेगी तो उन्हें लिंडे को बाहर बैठाने का कठिन फैसला लेना होगा।
संभावित एकादश: हेंड्रिक्स, डि कॉक (विकेटकीपर), बवुमा (कप्तान), मिलर, वान डर डूसेन, क्लासन, जॉर्ज लिंडे, रबाडा, नोर्खिया, शाम्सी और न्गीदी।
जानकारी
एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका ने दबदबा बनाया है और इनमें से सात मैचों में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज को पांच मैचों में जीत मिली है।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: क्रिस गेल, टेंबा बवुमा, एविन लेविस (कप्तान) और रासी वान डर डूसेन।
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल, जॉर्ड लिंडे और फैबियन ऐलन।
गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, कगीसो रबाडा और एनरिच नोर्खिया।
मैच मंगलवार (29 जून) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से होगी।
इसका लाइव प्रसारण फैनकोड ऐप पर होगा और मैच देखने के लिए मैच पास खरीदना होगा।