दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: तीसरे वनडे की संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन और जरुरी आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार (23 जनवरी) को खेला जाएगा। मेजबान टीम ने बीते शुक्रवार को हुआ दूसरा मुकाबला जीतने के बाद सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। भारतीय टीम अब आखिरी मुकाबले को जीतकर दौरा समाप्त करना चाहेगी तो वहीं अफ्रीकी टीम क्लीन स्वीप हासिल करने की कोशिश करेगी। इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।
बिना बदलाव के उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले दो मैच शानदार रहे हैं और उनके लगभग सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। क्लीन स्वीप हासिल करने की कोशिश में वे टीम के साथ अधिक बदलाव नहीं करना चाहेंगे। पिछले मैच में अफ्रीका ने केवल एक बदलाव किया था, लेकिन आखिरी मैच में वे बिना बदलाव के उतर सकते हैं। संभावित एकादश: मलान, डिकॉक, मार्करम, बावुमा, मिलर, डेर डुसेन, फेहलुकवेओ, महाराज, मगाला, शाम्सी और एनगिडी।
भारतीय टीम में होंगे बदलाव
पहले दो मैचों में भारतीय टीम मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन और गेंदबाजी में धार की कमी के कारण हारी है और वे आखिरी मुकाबले में इसे दूर करना चाहेंगे। श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर या फिर मोहम्मद सिराज को उतारा जा सकता है। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), धवन, कोहली, सूर्यकुमार, पंत, वेंकटेश, शार्दुल, अश्विन, सिराज, बुमराह और चहल।
घर पर दक्षिण अफ्रीका का रहा है दबदबा
अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ 36 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 24 में प्रोटियाज टीम जीती है। वहीं 10 मैचों में भारत जीतने में सफल रहा है। इसके अलावा दो मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपने पिछले दौरे में 5-1 से वनडे सीरीज जीती थी। इससे पहले भारत को प्रोटियाज धरती पर चार वनडे सीरीज में शिकस्त मिली है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
युजवेंद्र चहल ने 58 मैचों में 27.68 की औसत से कुल 98 विकेट लिए हैं। वह दो विकेट हासिल करके वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले 23वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में 19 मैचों में 928 रन बनाए हैं। वह दक्षिण अफ्रीकी जमीं पर 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। धवन (906) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बन सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: क्विंटन डिकॉक और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: टेंबा बवुमा, रासी वान डर डुसेन, विराट कोहली, शिखर धवन और जानेमन मलान। ऑलराउंडर: एंडिले फेहलुकवेओ। गेंदबाज: तबरेस शाम्सी, शार्दुल ठाकुर और लुंगी एनगिडी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 23 जनवरी (रविवार) को केपटाउन में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 02:00 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।