भारत बनाम वेस्टइंडीज, फाइनल वनडे: दोनों टीमों में हो सकते हैं बदलाव, जानिए बेस्ट ड्रीम 11

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज़ का अंतिम और निर्णायक मुकाबला रविवार, 22 दिसंबर को कटक में खेला जाना है। पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने और दूसरे मुकाबले में भारत ने दमदार जीत हासिल की थी। निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल करने के उद्देश्य के साथ उतरेंगी। पढ़ें मुकाबले का प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 के बारे में।
तीसरे मैच से पहले भारत को दीपक चहर के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है। चहर की जगह नवदीप सैनी को टीम मेें शामिल किया गया है। कटक की पिच को देखते हुए सैनी का वनडे डेब्यू करना लगभग मुमकिन लग रहा है। दूसरे मैच में जोरदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी में कोई बड़ा बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है। केवल केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया जा सकता है।
कटक में स्पिनर्स के प्रभाव को देखते हुए वेस्टइंडीज अपने लेग स्पिनर हेडन वॉल्श को एक और मौका दे सकती है। रोस्टन चेस इस सीरीज़ में गेंद और बल्ले दोनों से प्रभाव डालने में नाकाम रहे हैं। युवा बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को चेस की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। कीमो पॉल को बाहर करके वॉल्श को टीम में लाया सकता है। इसके अलावा टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही है।
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी। वेस्टइंडीज: एविन लुईस, शे होप, शिमरॉन हेटमायर, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केरान पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, हेडेन वॉल्श जूनियर, खैरी पिएर, अल्जारी जोसेफ और शेल्डन कोट्रेल।
बल्लेबाज: विराट कोहली, शिमरॉन हेटमायर, रोहित शर्मा (कप्तान) और श्रेयस अय्यर। विकेटकीपर: शे होप (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: शेल्डन कोट्रेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे 22 दिसंबर, रविवार को दोपहर 01:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इसे हॉटस्टार एप पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।