इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: दूसरे वनडे का ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और संभावित एकादश
क्या है खबर?
टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद श्रीलंका के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है। पहले वनडे में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। श्रीलंका के पास वनडे सीरीज में वापसी के लिए आखिरी मौका आज रहेगा।
दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे आज खेला जाना है जिसमें दोनों ही टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी।
पढ़ें दूसरे वनडे का ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और संभावित एकादश।
इंग्लैंड
वुड को आराम दे सकती है इंग्लैंड
पहले वनडे में इंग्लैंड ने जिस तरह जीत दर्ज की थी उसके बाद वे अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, लगातार व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए कुछ खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में भी सोचना होगा।
तेज गेंदबाज मार्क वुड को आराम देकर उनकी जगह टॉम कर्रन को मौका दिया जा सकता है।
संभावित एकादश: बेयरेस्टो (विकेटकीपर), लिविंगस्टोन, रूट, मोर्गन (कप्तान), अली, बिलिंग्स, कर्रन, वोक्स, रशीद, विली और टॉम।
श्रीलंका
श्रीलंका के पास नहीं बचे हैं अधिक विकल्प
बॉयो-बबल तोड़ने के कारण श्रीलंका के तीन खिलाड़ी वापस बुला लिए गए हैं जिससे कि इंग्लैंड में टीम के पास अधिक विकल्प नहीं बचे हैं। पहले वनडे में उन्होंने तीन खिलाड़ियों का डेब्यू कराया था।
सीमित विकल्पों के बीच श्रीलंका दूसरे वनडे में भी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
संभावित एकादश: परेरा (विकेटकीपर और कप्तान), निशंका, असलंका, शनाका, हसरंगा, लक्षण, मेंडिस, करुणारत्ने, फर्नांडो, चमीरा और जयविक्रमा।
डेविड मलान
पारिवारिक कारणों से बबल छोड़ चुके हैं मलान
जोस बटलर के चोटिल हो जाने के बाद इंग्लैंड ने डेविड मलान को वनडे टीम में शामिल किया था। हालांकि, पहले वनडे में लिविंगस्टोन के ओपनिंग करने पर मलान को लेकर लोगों के मन में सवाल उठे थे।
अब साफ हुआ है कि पहले वनडे से पहले ही मलान पारिवारिक कारणों से बबल छोड़ गए थे और उनके पास इस सीरीज में वापस आने की कोई उम्मीद नहीं है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: कुशल परेरा, जो रूट, दशुन शनाका और लियाम लिविंगस्टोन।
ऑलराउंडर्स: क्रिस वोक्स (कप्तान), वनिंदु हसरंगा और मोईन अली।
गेंदबाज: दुश्मांता चमीरा, डेविड विली और चमिका करुणारत्ने।
यह मुकाबला गुरुवार (01 जुलाई) को भारतीय समयानुसार शाम 05:30 बजे से खेला जाएगा। इसे सोनी नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
इसके अलावा मैच को सोनीलिव ऐप पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।