वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: चौथे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज आज रात होने वाले मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी। पिछले दो मैचों में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ने लगातार निराश किया है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी लगातार अच्छी रही है। पढ़ें चौथे मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और संभावित एकादश।
गेल की हो सकती है वापसी
वेस्टइंडीज ने तीसरे मुकाबले में क्रिस गेल की जगह शिमरन हेटमायर को जगह दी थी, लेकिन अब सीरीज दांव पर होने की स्थिति में गेल की वापसी कराई जा सकती है। पहले मैच में गेल ने 32 रनों की अच्छी पारी खेली थी। इसके अलावा टीम में किसी और बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है। संभावित एकादश: सिमंस, लेविस, गेल, पूरन (विकेटकीपर), पोलार्ड (कप्तान), होल्डर, ऐलन, रसेल, ब्रावो, मैकॉय और सिंक्लेयर।
बिना बदलाव के उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे मैच में हेनरिक क्लासन की जगह ऐइडन मार्करम को उतारा था। इस मुकाबले में भी मार्करम टीम में बने रह सकते हैं और टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। तबरेज शाम्सी और जॉर्ज लिंडे की स्पिन जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका को दोनों मैच जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई है। संभावित एकादश: डि कॉक (विकेटकीपर), हेंड्रिक्स, बवुमा (कप्तान), मार्करम, वान डर डूसेन, मिलर, लिंडे, शाम्सी, न्गीदी, रबाडा और नोर्खिया।
कैसी होगी पिच और क्या रहेगा मौसम का हाल?
अब तक खेले गए तीनों मैचों की तरह इस मैच की पिच भी धीमी रहने वाली है और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने में दिक्कत हो सकती है। पहले बल्लेबाजी करने टीम 160-170 के बीच का स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी। इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 70 प्रतिशत तक है और मैच में बारिश का खलल पड़ सकता है। अब तक हुए मैचों में ऐसी कोई दिक्कत नहीं हुई थी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक (उप-कप्तान)। बल्लेबाज: रीजा हेंड्रिक्स, एविन लेविस (कप्तान) और रासी वान डर डूसेन। ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल, जॉर्ड लिंडे और फैबियन ऐलन। गेंदबाज: ड्वेन ब्रावो, कगीसो रबाडा, तबरेज शाम्सी और केविन सिंक्लेयर। मैच गुरुवार (01 जुलाई) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से होगी। इसका लाइव प्रसारण फैनकोड ऐप पर होगा और मैच देखने के लिए मैच पास खरीदना होगा।