इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: पहले टेस्ट का ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और टीवी इंफो
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में जीत हासिल करके दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगी। न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है और उससे पहले वे मोमेंटम हासिल करने की कोशिश करेंगे। पढ़ें पहले टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
इंग्लैंड को होगी युवा खिलाड़ियों से उम्मीद
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेकर लौटने के बाद इंग्लैंड के कई टॉप स्टार्स पहले टेस्ट के लिए मौजूद नहीं होंगे और ऐसे में इंग्लैंड को अपने युवा खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी। जो रूट की अगुवाई वाली टीम को टॉप ऑर्डर का निर्धारण करने के लिए निर्णय लेना होगा क्योंकि इसके लिए चार खिलाड़ी लाइन में हैं। जेम्स ब्रेसी विकेटकीपर की भूमिका में दिखेंगे तो वहीं जेम्स एंडरसन गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन और फोकस में रहने वाले खिलाड़ी
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डॉमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉली, जेम्स ब्रेसी (विकेटकीपर), जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डेनियल लॉरेंस, ओली रॉबिंसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच और मार्क वुड। इन खिलाड़ियों पर रहेगा फोकस: सालों की सफलता के बाद एक बार फिर एंडरसन और ब्रॉड की अनुभवी जोड़ी साथ मिलकर अच्छा काम करना चाहेगी। दोनों ही खिलाड़ियों के पास कुछ रिकॉर्ड्स बनाने का मौका है। कप्तान जो रूट बल्लेबाजी विभाग को संभालेंगे।
इंग्लैंड पर दबाव बनाना चाहेगी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के पास उनके सभी स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं और वे दूसरे दर्जे की इंग्लिश साइड के खिलाफ काफी मजबूत दिख रहे हैं। केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम डेवोन कोन्वे का टेस्ट डेब्यू करा सकती है। टॉम लाथम और कोन्वे पारी की शुरुआत कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के पास अनुभवी मिडिल ऑर्डर है। सातवें नंबर के लिए कुछ खिलाड़ियों के बीच होड़ है। टिम साउथी और नील वैग्नर गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन और फोकस में रहने वाले खिलाड़ी
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कोन्वे, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, काइल जैमिसन, मैट हेनरी, टिम साउथी और नील वैग्नर। इन खिलाड़ियों पर रहेगा फोकस: विलियमसन और साउथी कीवी टीम की तरफ से सबसे अहम होंगे। वर्तमान समय की क्रिकेट में टॉप-4 बल्लेबाजों में से एक विलियमसन हैं। साउथी गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो वह काफी खतरनाक होंगे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: बीजे वाटलिंग। बल्लेबाज: रॉस टेलर, जो रूट, जैक क्रॉली, डेवोन कोन्वे और केन विलियमसन ऑलराउंडर: डैरिल मिचेल। गेंदबाज: जेम्स एंडरसन, टिम साउथी, स्टुअर्ट ब्रॉड और नील वैग्नर। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 02 जून (बुधवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से शुरु होगा। इस मैच को सोनी सिक्स और सोनीलिव ऐप (पेड सब्सक्रिप्शन) पर लाइव देखा जा सकता है।