Page Loader
भारत बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी-20 की बेस्ट ड्रीम 11, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी

भारत बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी-20 की बेस्ट ड्रीम 11, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी

लेखन Neeraj Pandey
Dec 05, 2019
07:23 pm

क्या है खबर?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ की शुरुआत 6 दिसंबर को हैदराबाद में होगी। वेस्टइंडीज ने हाल ही में भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ 2-1 से गंवाई है। वहीं, भारत ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में 2-1 से हराया था। दोनों ही टीमें पहले मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेंगी। आइए जानतेे हैं पहले मुकाबले के लिए बेस्ट ड्रीम 11, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी।

बल्लेबाज

रोहित और कोहली पर होंगी निगाहें

भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 टी-20 पारी में एक शतक और तीन अर्धशतकों की बदौलत 425 रन बनाए हैं। कोहली ने भी आठ पारियों में ही तीन अर्धशतक लगाए हैं। ये दोनों बल्लेबाज हालिया समय में अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं और इन दोनों पर ही भारत के लिए रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

वेस्टइंडीज

लुईस और सिमंस कर सकते हैं कमाल

एविन लुईस भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विंडीज बल्लेबाज हैं। भारत के खिलाफ खेली छह पारियों में लुईस ने दो शतकों की बदौलत 242 रन बनाए हैं। लुईस ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और उनसे एक बार फिर बढ़िया बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। लेंडल सिमंस का हालिया प्रदर्शन भले ही अच्छा नहीं रहा है, लेकिन वह भारत के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।

गेंदबाज

इन गेंदबाजों पर होंगी निगाहें

भारतीय टीम को तेज गेंदबाज दीपक चहर से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। चहर ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक सहित पुरुष टी-20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन स्पेल भी हासिल किया था। इसके अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी कैरेबियन बल्लेबाजों को फंसाना चाहेंगे। वेस्टइंडीज की बात करें तो तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल और केस्रिक विलियम्स पर सभी की निगाहें रहेंगी। इसके अलावा वेस्टइंडीज अपने लेग स्पिनर हेडेन वॉल्श जूनियर को भी मौका दे सकती है।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। सीरीज़ के पहले मुकाबले के लिए भी पिच को बल्लेबाजों के मुफीद बताया जा रहा है। मौसम की बात करें तो आज और कल दोनों दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन दिन में धूप निकलेगी। आपको बता दें कि 2017 में यहां शेड्यूल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का टी-20 मुकाबला खराब आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया था।

Dream 11

भारत बनाम वेस्टइंडीज: Dream 11 and TV Info

बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), एविन लुईस (उप-कप्तान), विराट कोहली, लेेंडल सिमंस और श्रेयस अय्यर। विकेटकीपर: दिनेश रामदीन। ऑलराउंडर: शिवम दुबे। गेंदबाज: दीपक चहर, शेल्डन कोट्रेल, युजवेंद्र चहल और केस्रिक विलियम्स। इस मुकाबले को शुक्रवार शाम 07:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।