इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: पहले टी-20 का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो
क्या है खबर?
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बुधवार से तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरु होने वाली है। इस सीरीज में इंग्लैंड के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। सीरीज की शुरुआत कार्डिफ में होगी।
इस मैच में श्रीलंका की टीम भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी और सीरीज की शुरुआत सकारात्मक तरीके से करना चाहेगी।
इससे पहले पढ़ें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और संभावित एकादश।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के लिए मलान और बटलर होंगे अहम
इंग्लैंड के पास टी-20 स्टार्स की भरमार है। जोस बटलर की टीम में वापसी हुई है और उनके साथ जेसन रॉय पारी की शुरुआत कर सकते हैं। टी-20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान से मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी।
अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे जिसमें मोईन अली और आदिल रशीद स्पिनर हो सकते हैं।
संभावित एकादश: रॉय, बटलर (विकेटकीपर), बेयरेस्टो, मलान, मोर्गन (कप्तान), लिविंगस्टोन, मोईन, कर्रन, जॉर्डन, राशिद और वुड।
श्रीलंका
फॉर्म में वापसी करना चाहेगी श्रीलंका
श्रीलंका ने लंबे समय से टी-20 मैच नहीं खेला है और हाल ही में वनडे सीरीज में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी। दनुश्का गुनाथिलका लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं और कप्तान कुशल परेरा भी फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
दुश्मांता चमीरा और नुवान प्रदीप के हाथों में गेंदबाजी का जिम्मा रहेगा।
संभावित एकादश: गुनाथिलका, फर्नांडो, परेरा (कप्तान और विकेटकीपर), मेंडिस, निशंका, शनाका, हसरंगा, उदाना, धनंजय, चमीरा और प्रदीप।
जानकारी
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच अब तक नौ टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें से पांच में इंग्लैंड और चार में श्रीलंका को जीत मिली है। इंग्लैंड में हुए चार में से तीन मैचों में श्रीलंका को हार मिली है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुशल परेरा।
बल्लेबाज: जोस बटलर, दनुश्का गुनाथिलका, जॉनी बेयरेस्टो, कुशल मेंडिस और डेविड मलान।
ऑलराउंडर्स: मोईन अली और वनिंदु हसरंगा।
गेंदबाज: आदिल रशीद, दुश्मांता चमीरा और क्रिस जॉर्डन।
यह मुकाबला बुधवार (23 जून) को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा। इसे सोनी नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
इसके अलावा मैच को सोनीलिव ऐप पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।