Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: पहले वनडे की संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
19 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: पहले वनडे की संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

Jan 18, 2022
11:51 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 की शिकस्त झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी (बुधवार) से बोलैंड पार्क में होने वाले पहले मुकाबले से होगी। केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।

दक्षिण अफ्रीका

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका

तेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में उतरेगी, जिन्होंने टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर चौंकाने वाले क्विंटन डिकॉक भी वापसी करेंगे। तेज गेंदबाजी में वेन पार्नेल, कगीसो रबाडा और लुंगी एनगिडी की तिकड़ी नजर आ सकती है। बता दें एनिरक नॉर्खिया फिटनेस के चलते सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। संभावित एकादश: मलान, मार्करम, बावुमा, मिलर, डेर डुसेन, डिकॉक, पार्नेल, फेहलुकवेओ, महाराज, रबाडा और एनगिडी।

भारत

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में कप्तान केएल राहुल और अनुभवी शिखर धवन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ बेंच पर नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी में बुमराह और भुवनेश्वर अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), धवन, कोहली, श्रेयस, सूर्यकुमार, ऋषभ (विकेटकीपर), वेंकटेश/अश्विन, चहल, बुमराह, भुवनेश्वर और सिराज/चाहर।

आमने-सामने

घर पर दक्षिण अफ्रीका का रहा है दबदबा

अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ 34 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 22 में प्रोटियाज टीम जीती है। वहीं 10 मैचों में भारत जीतने में सफल रहा है। इसके अलावा दो मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपने पिछले दौरे में 5-1 से वनडे सीरीज जीती थी। इससे पहले भारत को प्रोटियाज धरती पर चार वनडे सीरीज में शिकस्त मिली है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: एडेन मार्करम, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन और श्रेयस अय्यर। ऑलराउंडर: एंडिले फेहलुकवेओ। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और कगीसो रबाडा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 19 जनवरी (बुधवार) को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 02:00 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।