इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: पहले वनडे का ड्रीम इलेवन, टीवी इंफो और संभावित एकादश
क्या है खबर?
टी-20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड वनडे सीरीज में भी अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। मंगलवार से शुरु हो रही वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम दौरे पर पहली जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
चेस्टर-ले-स्ट्रीट में होने जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड फेवरिट के तौर पर उतरेगी। टेस्ट कप्तान जो रूट वनडे टीम का हिस्सा होंगे।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
इंग्लैंड
टी-20 सीरीज के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज के तीनों मैच दमदारी के साथ जीते थे और वनडे सीरीज में भी वे उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। टी-20 टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले जो रूट को वनडे टीम में जगह मिलने की उम्मीद होगी।
अंतिम टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले डेविड मलान वनडे में भी ओपनिंग करते दिख सकते हैं।
संभावित एकादश: बेयरेस्टो (विकेटकीपर), मलान, रूट, मोर्गन (कप्तान), बिलिंग्स, मोईन, कर्रन, वोक्स, राशिद, विली और वुड।
श्रीलंका
श्रीलंका को सुधारनी होगी अपनी बल्लेबाजी
टी-20 सीरीज में श्रीलंका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। तीनो मुकाबलों में टीम 130 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी। कप्तान कुशल परेरा का बल्ला लगातार खामोश रहा है।
अन्य बल्लेबाजों ने भी कुछ खास नहीं किया है। टीम की गेंदबाजी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और वे इसे जारी रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश: निशंका, परेरा (कप्तान और विकेटकीपर), मेंडिस, फर्नांडो, डिसिल्वा, शनाका, हसरंगा, उदाना, चमीरा, संदकन, धनंजय।
अपडेट
तीन खिलाड़ियों को निलंबित होने से बढ़ी श्रीलंका की मुश्किल
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा था कि निरोशन डिकवेला और कुशल मेंडिस डरहम की सड़कों पर घूम रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए थे।
जांच के बीच में ही मेंडिस, डिकवेला के अलावा दनुश्का गुनाथिलका को निलंबित कर दिया गया। इन तीनों खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से वापस श्रीलंका बुलाया जा रहा है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: दनुश्का गुनाथिलका, इयोन मोर्गन, कुशल परेरा, जो रूट, दसुन शनाका।
ऑलराउंडर्स: क्रिस वोक्स (कप्तान) और सैम कर्रन।
गेंदबाज: आदिल रशीद, दुश्मांता चमीरा और मार्क वुड।
यह मुकाबला मंगलवार (28 जून) को भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा। इसे सोनी नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
इसके अलावा मैच को सोनीलिव ऐप पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।