Page Loader
एशिया कप 2022, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े
30 अगस्त को आमने-सामने होंगी बांग्लादेश और अफगानिस्तान (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशिया कप 2022, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े

Aug 29, 2022
05:00 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 के तीसरे मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका पर जोरदार जीत दर्ज की हुई है और दूसरी तरफ बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।

अफगानिस्तान

बिना बदलाव के उतर सकती है अफगानिस्तान

पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम से फजलहक फारूकी और नवीन उल हक ने तेज गेंदबाजी में प्रभावित किया था। वहीं स्पिन विभाग में मुजीब और नबी सफल रहे थे। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो रहमानुल्ला गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई की सलामी जोड़ी से टीम फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। जीत कर आई हुई अफगानिस्तान बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: जजई, गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम, करीम, नजीबुल्लाह, नबी (कप्तान), राशिद, ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब और फारूकी।

बांग्लादेश

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश

बांग्लादेश एक बार फिर शाकिब की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएगी। उन्हें टी-20 विश्व कप तक के लिए यह जिम्मेदारी सौपीं गई है। बांग्लादेश को महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम से बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुस्ताफिजुर रहमान गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। उनके साथ तस्कीन अहमद नजर आ सकते हैं। संभावित एकादश: अनामुल, रहीम, शाकिब, महमूदुल्लाह, अफिफ, नूरुल (विकेटकीपर), मोसादेक, मेहंदी हसन, नसुम, तस्कीन, और मुस्तफिजुर।

हेड-टू-हेड

अफगानिस्तान का रहा है दबदबा

अब तक दोनों टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल आठ मौकों में आमने-सामने हुई है जिसमें से पांच में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में दोनों टीमें कुल तीन बार आपस में भिड़ी है, जिसमें से दो मैच अफगानिस्तान जीतने में सफल रही है जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक मैच जीता है।

आंकड़े

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े

शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने नौ मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (118*) के नाम है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में समीउल्लाह शिनवारी के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उन्होंने 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: रहमानुल्ला गुरबाज और मुशफिकुर रहीम। बल्लेबाज: हजरतुल्लाह जजई, महमूदुल्ला और अफिफ हुसैन। ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन (उपकप्तान)। गेंदबाज: राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान और नवीन-उल-हक। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 30 अगस्त (मंगलवार) को शारजाह में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।