महिला टी-20 विश्व कप: श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें पिच रिपोर्ट समेत अहम बातें
महिला टी-20 विश्व कप 2020 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम 29 फरवरी, शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलेगी। मुकाबला मेलबर्न में भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से शुरु होगा। भारत ने लगातार अपने तीन मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम 11, पिच रिपोर्ट और अन्य तमाम महत्वपूर्ण बातें।
अपनी बल्लेबाजी सुधारना चाहेगी भारतीय टीम
भारत ने भले ही लगातार तीनों मैच जीते हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में अभी काफी सुधार की जरूरत है। युवा शफाली वर्मा ने लगातार आक्रामक खेल दिखाया है तो वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाजी भारत के लिए चिंता का विषय है। इसके अलावा भारतीय टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद लय भटक रही है और बड़ा टोटल हासिल नहीं कर पा रही है।
पहली जीत हासिल करना चाहेगी श्रीलंका
श्रीलंका को अब तक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है और वे अब तक खेले दोनों मुकाबले हारी हैं। भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापट्टू ने दो मैचों में 91 रन बनाए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि, उन्हें अन्य बल्लेबाजों से अच्छा समर्थन नहीं मिल पा रहा है।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
भारत ने बीते गुरुवार को इसी मैदान पर न्यूजीलैंड को मात दी थी। विकेट काफी स्लो है और यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। मुकाबले में बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में दिक्कत होगी।
INDW vs SLW: Dream 11 and TV Info
बल्लेबाज़: जेमिमा रोड्रिगेज़, शफाली वर्मा (कप्तान), स्मृति मंधाना और अनुष्का संजीवनी। विकेटकीपर: तानिया भाटिया। ऑलराउंडर: चमारी अथापट्टू (उप-कप्तान), शशिकला श्रीवर्दने और दीप्ति शर्मा। गेंदबाज़: शिखा पांडे, पूनम यादव और उदेशिखा प्रबोधनी। भारत बनाम श्रीलंका टी-20 विश्व कप मैच कल सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा इस मुकाबले को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।