Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरे वनडे के लिए संभावित टीमों समेत जानिए सभी जरुरी बातें

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरे वनडे के लिए संभावित टीमों समेत जानिए सभी जरुरी बातें

Dec 01, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 02 दिसंबर को मनुका ओवल में खेला जाएगा। इससे पहले रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम हर हाल में आखिरी वनडे को जीतकर क्लीन स्वीप से बचने का प्रयास करेगी। पढ़ें तीसरे वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो।

संभावित टीम

भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव

वनडे सीरीज में अब तक भारतीय गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। नवदीप सैनी ने दूसरे वनडे में सिर्फ सात ओवरों में 70 रन दिए थे। जबकि पहले वनडे में सैनी ने 10 ओवर के कोटे में 83 रन खर्च किए थे। उनके स्थान पर किसी अन्य तेज गेंदबाज को टीम में मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: धवन, अग्रवाल, कोहली (कप्तान), अय्यर, राहुल (विकेटकीपर), पंड्या, जडेजा, चहल, बुमराह, नटराजन और शमी।

संभावित टीम

ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर चोटिल होकर तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह मार्नस लाबुशेन बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ सकते हैं। वहीं पैट कमिंस ने भी लिमिटेड ओवर्स सीरीज से आराम करने का फैसला किया है। ऐसे में कमिंस के स्थान पर सीन एब्बोट को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: फिंच (कप्तान), लाबुशेन, स्मिथ, हेनरिक्स, मैक्सवेल, केरी (विकेटकीपर), स्टार्क, एब्बोट, हेजलवुड और जैंपा।

आंकड़े

मनुका ओवल के कुछ दिलचस्प आंकड़े

वर्तमान खिलाड़ियों में इस मैदान में सबसे ज्यादा रन आरोन फिंच (273) ने बनाए हैं। वहीं शिखर धवन और विराट कोहली मनुका ओवल में शतक लगाने वाले भारतीय हैं। वर्तमान गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क (7) ने लिए हैं। इस मैदान में इशांत शर्मा (5) सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं। इस मैदान का सर्वोच्च टीम टोटल दक्षिण अफ्रीका (411/4) ने 2015 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 11,977 रन बनाए हैं। वह 23 रन और बनाते ही 12,000 का आंकड़ा छू लेंगे और ऐसा करने वाले कुल छठवें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत के खिलाफ रन बनाने के मामले में स्मिथ (1,116) पूर्व खिलाड़ी स्टीव वॉ (1,117) को पीछे छोड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने अब तक 27 विकेट लिए हैं, वह अगले मैच में रवि शास्त्री (27) को पीछे छोड़ सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: केएल राहुल। बल्लेबाज: आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन (उप-कप्तान), विराट कोहली और शिखर धवन। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और हार्दिक पंड्या। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह और एडम जैम्पा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला 02 दिसंबर (बुधवार) को मनुका ओवल में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 09:10 बजे से होगी। इसे सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर भी लाइव देखा जा सकता है।