भारत बनाम इंग्लैंड: चौथे टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर है।
अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है।
सीरीज का चौथा और अंतिम मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसे भारतीय टीम हर हाल में जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहेगी।
आइए जानें चौथे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं और टेस्ट टीम से रिलीज कर दिए गए हैं। ऐसे में आखिरी टेस्ट में उमेश यादव और इशांत शर्मा तेज गेंदबाजी में नजर आ सकते हैं।
स्पिन गेंदबाजी में अश्विन और अक्षर पटेल कमाल करते हुए नजर आएंगे। वहीं बल्लेबाजी विभाग कोई बदलाव के आसार नजर नहीं आते।
संभावित एकादश: रोहित, शुभमन, पुजारा, कोहली (कप्तान), रहाणे, पंत (विकेटकीपर), अक्षर, अश्विन, सुंदर, इशांत और उमेश।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की टीम
मोटेरा की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल रही है ऐसे में आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड टीम डोमेनिक बेस को मौका दे सकती है। उनके अलावा जैक लीच दूसरे स्पिन विकल्प होंगे।
ऐसे में पिछला टेस्ट खेलने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड या जेम्स एंडरसन को आराम दिया जा सकता है। बाकि टीम तीसरे टेस्ट की ही तरह नजर आ सकती है।
संभावित एकादश: सिबली, क्रौली, रूट (कप्तान), बेयरस्टो, पोप, फॉक्स (विकेटकीपर), स्टोक्स, बेस, एंडरसन, लीच और आर्चर।
आंकड़े
स्टेडियम के कुछ दिलचस्प आंकड़े
भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 13 टेस्ट खेले हैं और पांच जीते हैं, जबकि छह ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड ने यहां तीन टेस्ट खेले हैं जिसमें से दो उन्होंने हारे हैं और एक ड्रॉ रहा है।
वर्तमान खिलाड़ियों में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने मोटेरा में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने दो मैचों में 247 रन बनाए हैं।
वर्तमान भारतीय गेंदबाजों में यहां रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 11 विकेट लिए हैं।
रिकार्ड्स
चौथे टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 1,742 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रनों के मामले में गुंडप्पा विश्वनाथ (1,840) से आगे निकल सकते हैं।
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 टेस्ट में 80 विकेट चटकाए हैं और बल्ले से 957 रन भी बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 रन और 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल दूसरे भारतीय बन सकते हैं।
टेस्ट में रन बनाने के मामले में रूट (8,582) वीरेन्द्र सहवाग (8,586) को पीछे छोड़ देंगे।
DREAM XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), अजिंक्य रहाणे और जैक क्रौली।
ऑलराउंडर्स: आर अश्विन (कप्तान), जो रूट और अक्षर पटेल।
गेंदबाज: इशांत शर्मा, जेम्स एंडरसन और जैक लीच।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 4 मार्च (गुरुवार) से अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।