
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
क्या है खबर?
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जायेगा। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी। ऐसे में परिणाम के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाली है।
भारतीय टीम ने अपने पिछले दौरे में टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, ऐसे में कोहली की अगुवाई में टीम इतिहास दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
पढ़ें पहले टेस्ट मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। खराब फॉर्म के बावजूद सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को टीम में मौका मिल सकता है। दूसरे छोर से मार्कस हैरिस पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अगर ग्रीन फिट होंगे तो निश्चित ही टेस्ट डेब्यू करेंगे।
संभावित एकादश: बर्न्स, हैरिस, लाबूशेन, स्मिथ, हेड, ग्रीन/वेड, पेन (कप्तान और विकेटकीपर), स्टार्क, कमिंस, हेजलवुड और लियोन।
संभावित एकादश
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है भारतीय टीम में मौका
अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। उनकी तुलना में शुभमन गिल ने बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में गिल और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। बुमराह और शमी के कंधो पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी रहेगी। अश्विन इकलौते स्पिनर हो सकते हैं। अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले पंत को मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: शुभमन, मयंक, पुजारा, कोहली (कप्तान), रहाणे, राहुल, पंत (विकेटकीपर), अश्विन, बुमराह, सैनी और शमी।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
विराट कोहली ने बतौर कप्तान 41 शतक लगाए हैं। अगर वह एडिलेड टेस्ट में शतक लगाने में सफल हो पाते हैं तो रिकी पोंटिंग (41) को पीछे छोड़कर सबसे अधिक अंतरराष्ट्रिय शतक लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 96 टेस्ट में 390 विकेट लिए हैं वह 400 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा (414) टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं।
आंकड़े
एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड के कुछ दिलचस्प आंकड़े
एडिलेड ओवल में अब तक चार पिंक बाल टेस्ट मैच आयोजित किए गए हैं, जिसमें सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।
इस मैदान पर सर्वाधिक निजी स्कोर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के नाम है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक (335*) लगाया था। हालांकि, चोट के चलते वह पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे।
कप्तान कोहली इस मैदान में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने तीन मैचों में तीन शतकों की मदद से 431 रन बनाए हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिषभ पंत।
बल्लेबाज: मार्नस लाबुशेन (कप्तान), विराट कोहली (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ और मयंक अग्रवाल।
ऑलराउंडर्स: आर अश्विन और ट्रेविस हेड।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, पैट कमिंस और मोहम्मद शमी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 17 दिसंबर (गुरुवार) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से होगी।
इसे सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।