भारत बनाम इंग्लैंड: पहले टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
इंग्लैंड और भारत के बीच 12 मार्च से अहमदाबाद में पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। दोनों टीमें शुक्रवार को होने वाले पहले मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 14 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने सात-सात मैच जीते हैं। आइए जानें पहले टी-20 मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
ऐसे हो सकती है इंग्लिश टीम
इंग्लिश टीम जेसन रॉय और जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है। इनके बाद मलान नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं मध्यक्रम में कप्तान मोर्गन बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में जॉर्डन और आर्चर की जोड़ी नजर आ सकती है। संभावित एकादश: रॉय, बटलर, मलान, बेयरस्टो, स्टोक्स, मोर्गन (कप्तान), सैम, मोईन, जॉर्डन, आर्चर और राशिद।
ऐसे हो सकती है भारतीय टीम
तेज गेंदबाज टी नटराजन फिटनेस संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। उनके साथ शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर नजर आ सकते हैं। वहीं ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे। रोहित टीम में वापस लौटे हैं, वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी-20 नहीं खेले थे। संभावित एकादश: रोहित, शिखर, कोहली (कप्तान), अय्यर, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, सुंदर, चाहर, भुवनेश्वर, शार्दुल और चहल।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
विराट कोहली ने 85 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 79 पारियों में 50.48 की औसत के साथ 2,928 रन बनाए हैं। वह 72 रन बनाने के साथ ही 3,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए खेले 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं। वह बुमराह (59) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बन सकते हैं। वहीं जॉनी बेयरस्टो (932) के पास 1,000 रनों का आंकड़ा छूने का मौका होगा।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और जोस बटलर। बल्लेबाज: विराट कोहली, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), डेविड मलान, जैसन रॉय और इयोन मोर्गन। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 12 मार्च (शुक्रवार) से अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।