
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पहला वनडे की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और टीवी इंफो
क्या है खबर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला कल दोपहर 01:30 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया है।
भारत को अपनी पिछली वनडे सीरीज़ में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।
इस मुकाबले में दोनों टीमें अच्छी शुरुआत करनी चाहेंगी।
जानें इस मुकाबले का ड्रीम 11, पिच रिपोर्ट और टीवी इंफो।
जानकारी
गेंदबाजों को मदद देती है धर्मशाला की पिच
धर्मशाला में चलने वाली हवा और वहां की परिस्थतियां तेज गेंदबाजों को मदद देती हैं। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 214 है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।
दक्षिण अफ्रीका
इन खिलाड़ियों से रहेंगी दक्षिण अफ्रीका को उम्मीदें
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डि कॉक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और भारत में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है।
टीम को उम्मीद होगी कि वह अच्छी तरह से लीड करेंगे। पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं और उनसे भी काफी उम्मीदें रहेंगी।
तेज गेंदबाज लुंगी न्गीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और वह अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
विराट कोहली
खोई हुई लय हासिल करना चाहेंगे कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज़ में बुरी तरह फेल हुए थे।
न्यूजीलैंड दौरे के बाद से कोहली की तकनीकी पर भी सवाल उठने लगे और वह दोबारा लय हासिल करना चाहेंगे।
कोहली वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं और वह इस सीरीज़ से अपने आलोचकों को जवाब देने की कोशिश करेेंगे।
रोहित शर्मा इस सीरीज़ में नहीं खेलेंगे और ऐसे में कोहली की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी।
भारतीय खिलाड़ी
वापसी कर रहे भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार भारतीय टीम में नजर आएंगे।
पंड्या ने हाल ही में डी वाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में दो शतक लगाए थे और धुंआधार बल्लेबाजी की थी।
इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
तीनों ही खिलाड़ी वापसी पर अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
संभावित प्लेइंग इलेवन
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर और कप्तान), जानेमन मलान, फाफ डू प्लेसी, रासी वान डर डूसेन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी न्गीदी, लूथो सिपामला और केशव महाराज।
Dream 11
India vs South Africa: Dream 11 and TV Info
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डू प्लेसी, हेनरिक क्लासन और श्रेयस अय्यर।
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या और जॉन स्म्ट्स।
गेंदबाज: लुंगी न्गीदी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का यह मुकाबला दोपहर 01:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।
इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।