भारत बनाम इंग्लैंड: पांचवे टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
क्या है खबर?
बीते गुरुवार को चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को आठ रनों से हराकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है।
सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 20 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है।
दोनों ही टीमें इस निर्णायक मुकाबले को जीतने के लिए शनिवार को मैदान में नजर आएंगी।
जानें पांचवे टी-20 का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों में सिर्फ 15 रन ही बना सके हैं। आखिरी मैच में उनकी जगह शिखर धवन को शामिल किया जा सकता है।
वहीं अपने दूसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार ने अर्धशतक लगाकर प्रभावित किया है। भारतीय टीम जीतकर आई है, ऐसे में निर्णायक मुकाबले में कम ही बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
संभावित एकादश: शिखर, रोहित, सूर्यकुमार, कोहली (कप्तान), अय्यर, पंत, हार्दिक, सुंदर, भुवनेश्वर, शार्दुल और चाहर।
संभावित एकादश
इस बदलाव के साथ उतर सकती है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की जोड़ी शानदार रही है। इन दोनों तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज असहज नजर आए हैं। वहीं इकलौते स्पिनर आदिल राशिद ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है।
हालांकि, तीसरे तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन कुछ महंगे साबित हुए हैं। उनकी जगह टॉम कर्रन को मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: रॉय, बटलर, मलान, बेयरस्टो, स्टोक्स, मोर्गन (कप्तान), सैम, वुड, टॉम, आर्चर और राशिद।
रिकार्ड्स
पांचवे टी-20 में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
विकेटों के मामले में मार्क वुड (23) के पास इंग्लिश गेंदबाज टिम ब्रेसनेन (24) और लियाम प्लंकेट (25) से आगे निकलने का मौका होगा।
रोहित शर्मा (2,800) के पास मार्टिन गप्टिल (2,839) को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का अवसर होगा।
वहीं इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन (2,310) रनों के मामले में मोहम्मद हफीज (2,323), शोएब मलिक (2,335) और आरोन फिंच (2,346) को पीछे छोड़ सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और जोस बटलर।
बल्लेबाज: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जेसन रॉय (कप्तान) और सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और भुवनेश्वर कुमार।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी-20 मैच 20 मार्च (शनिवार) को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।