विजडन पोल में सचिन को पछाड़कर सबसे महान भारतीय टेस्ट बल्लेबाज बने द्रविड़
क्या है खबर?
विजडन इंडिया द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक पोल में राहुल द्रविड़ को भारत का सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज चुना गया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा गेंद खेलने वाले द्रविड़ ने सबसे ज़्यादा वोट हासिल करके सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है।
पोल में द्रविड़ को 52 तो वहीं सचिन को 48 प्रतिशत वोट मिले हैं। फाइनल राउंड की वोटिंग में कुल 11,400 फैंस ने हिस्सा लिया था।
जानकारी
पोल में शामिल थे 16 महान भारतीय बल्लेबाज
विजडन इंडिया के पोल की शुरुआत में 16 भारतीय बल्लेबाजों को शामिल किया गया था। सेमीफाइनल स्टेज में चार लोग बचे। द्रविड़ ने सुनील गावस्कर और सचिन ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर फाइनल में जगह बनाई जहां द्रविड़ विजयी रहे।
द्रविड़ का करियर
टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं द्रविड़
द्रविड़ भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। खास तौर से विदेशों में उन्हें अकेले दम पर भारत को मैच जिताने वाले बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है।
गौरतलब है कि 47 वर्षीय द्रविड़ टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले सचिन के बाद केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
उन्होंने टेस्ट में 13,288 तो वहीं वनडे में 10,889 रन बनाए हैं।
सचिन का करियर
क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज माने जाते हैं सचिन
सचिन को क्रिकेट खेलने वाला सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है।
उन्होंने 463 वनडे में रिकॉर्ड 18,426 और 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं।
टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतकों के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने और सबसे ज़्यादा शतक लगाने का सचिन का रिकॉर्ड अब तक कायम है।
द्रविड़ की तारीफ
हाल ही में लक्ष्मण ने की थी द्रविड़ की तारीफ
भारत के एक और महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए द्रविड़ की तारीफ की थी।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "गेम के सबसे लगन वाले छात्र राहुल टीममैन थे और उन्होंने हर चुनौती को पूरी निष्ठा से लिया। मना करने की स्थिति में होने के बावजूद उन्होंने वनडे में विकेटकीपिंग की और टेस्ट में ओपनिंग की और उन्होंने यह काम खूबसूरती से किया।"
जानकारी
एशिया के बाहर सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले भारतीय हैं द्रविड़
संन्यास लेने के लगभग नौ साल बाद तक द्रविड़ एशिया के बाहर सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले भारतीय हैं। 68 टेस्ट में उन्होंने 54.58 की औसत के साथ 5,895 रन बनाए हैं। रनों के मामले में वह केवल सचिन (6,247) से पीछे हैं।
ट्विटर पोस्ट
विजडन इंडिया का ट्वीट
"Much like Dravid batted during his playing career, he dug in and fought back in the poll, eventually crossing the line with a decent lead at the very end."
— Wisden India (@WisdenIndia) June 23, 2020
👏https://t.co/63HHgb5dl5