कोरोना वायरस: नेमार, मेसी और रोनाल्डो समेत दिग्गज फुटबॉल स्टार्स क्या मदद कर रहे हैं?
फिलहाल पूरा विश्व कोरोना वायरस के चपेट में आ चुका है और लोग इससे जूझ रहे हैं। ऐसे मुश्किल समय में दुनिया के बड़े फुटबॉलर्स ने आगे आकर लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है। यूरोप की टॉप-5 लीग्स निलंबित चल रही है, लेकिन ये खिलाड़ी आर्थिक मदद देने के लिए आगे आ चुके हैं। एक नजर डालते हैं कोरोना से लड़ने के लिए अब तक फुटबॉलर्स द्वारा की गई मदद पर।
मेसी और रोनाल्डो ने दिया 1-1 मिलियन यूरो का दान
बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी सुपरस्टार मेसी ने बार्सिलोना के अस्पलातों को कोरोना से लड़ाई के लिए एक मिलियन यूरो (लगभग आठ करोड़ 20 लाख रूपये) दान किए हैं। वहीं पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी बड़ा दिल दिखाया और पोर्तो और लिस्बन के अस्पतालों को एक मिलियन यूरो दान किए हैं। इससे पहले रोनाल्डो के एजेंट ने पुर्तगाल के अस्पतालों में मेडिकल किट और मास्क बांटे थे।
एक महीने की सैलरी का 30 प्रतिशत दान करेंगे यूनाइटेड के खिलाड़ी
प्रीमियर लीग के दिग्गज क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों ने भी इंग्लैंड के मेडिकल स्टॉफ की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। यूनाइटेड के सेंटर बैक खिलाड़ी हैरी मैग्वायर ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों से एक महीने की सैलरी का 30 प्रतिशत दान करने की अपील की थी। अब सभी खिलाड़ी अपनी एक महीने की सैलरी को नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) को दान करेंगे।
लेवांडोव्सकी ने दिखाया बड़ा दिल
दिग्गज जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले पोलैंड के स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने भी कोरोना से लड़ाई में अपना योगदान दिया है। लेवांडोव्स्की और उनकी पत्नी अना लेवांडोव्स्की ने जर्मनी को एक मिलियन यूरो का दान दिया है। उन्होंने यह मदद 21 मार्च को ही दी थी और लोगों को मजबूत रहने की सलाह दी थी।
इंटर मिलान ने भी की थी मदद
इटली के दिग्गज क्लब इंटर मिलान ने भी कोरोना से लड़ाई में मदद दी है। क्लब के स्टॉफ और खिलाड़ियों ने पांच लाख यूरो (लगभग चार करोड़ 12 लाख रूपये) का दान दिया था।
नेमार और गार्डियोला ने भी किया बड़ा दान
ब्राज़ीली स्टार और दुनिया के सबसे मंहगे फुटबॉलर नेमार ने भी कोरोना वायरस से लड़ाई में अपनी मदद दी है। नेमार ने पांच मिलियन ब्राज़ीलियन रियाल (लगभग सात करोड़ 14 लाख रूपये) की मदद यूनिसेफ और ब्राज़ीली सरकार को दी है। इससे पहले पूर्व स्पैनिश खिलाड़ी और वर्तमान मैनचेस्टर सिटी मैनेजर पेप गार्डियोला ने भी एक मिलियन यूरो का दान दिया था।
70 प्रतिशत सैलरी कटवाएंगे बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड के खिलाड़ी
बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी ने 30 मार्च को ही कंफर्म कर दिया था कि उनके खिलाड़ी अपनी सैलरी में 70 प्रतिशत का कट स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि क्लब के अन्य कर्मचारियों को 100 प्रतिशत सैलरी दी जा सके। इसके बाद एटलेटिको मैड्रिड के खिलाड़ियों ने भी 70 प्रतिशत सैलरी कटवाने पर हामी भरी थी ताकि 430 क्लब कर्मचारियों को उनकी 100 प्रतिशत सैलरी दी जा सके।