नेशनल टीम में वापसी के लायक नहीं था रैना का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन- प्रसाद
हरफनमौला भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और उनकी वापसी भी बेहद मुश्किल लग रही है। हालांकि, स्पोर्ट्स तक के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रैना ने कहा था कि चनयकर्ताओं को सीनियर खिलाड़ियों के साथ थोड़ा बेहतर करना था। अब पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि रैना का प्रदर्शन नेशनल टीम में वापसी के लायक नहीं थी।
जुलाई 2018 में भारत के लिए आखिरी बार खेले थे रैना
33 साल के रैना ने भारत के लिए 226 वनडे, 78 टी-20 और 18 टेस्ट खेले हैं। वनडे में पांच शतक और 36 अर्धशतकों की बदौलत 5,615 रन बनाने वाले रैना ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला जुलाई 2018 में खेला था। पिछले साल IPL में औसत प्रदर्शन के कारण रैना को 2019 विश्वकप की टीम में भी शामिल नहीं किया गया था। इसी को लेकर रैना को लगता है कि चयनकर्ताओं ने उनके साथ सही नहीं किया है।
घरेलू क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के कारण किया गया रैना को अनदेखा- प्रसाद
प्रसाद ने PTI से बातचीत करते हुए आश्चर्य जताते हुए कहा कि रैना को अनदेखा करने के पीछे केवल घरेलू क्रिकेट में उनका खराब प्रदर्शन जिम्मेदार था। उन्होंने आगे कहा, "याद कीजिए जब 1999 में वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गया था तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 1,400 से ज़्यादा रन बनाकर टीम में वापसी की थी। सीनियर खिलाड़ियों से टीम से बाहर होने पर यही उम्मीद की जाती है।"
रैना ने लगाया था यह आरोप
रैना ने कहा था, "मेरे ख्याल से चयनकर्ताओं को सीनियर्स को लेकर जिम्मेदारी दिखानी थी। मुझे बताइए मेरे अंदर क्या कमी है तो मैं उसे दूर करने के लिए मेहनत करूंगा। जब कारण ही नहीं पता होगा तो मैं कैसे सुधार करूंगा।"
अन्य क्रिकेटर्स ने किया खुद को साबित- प्रसाद
2018-19 सीजन में रैना ने पांच रणजी मैचों में दो अर्धशतकों की बदौलत 243 रन बनाए थे। इसके अलावा IPL में भी वह CSK के लिए 17 मैचों में 383 रन ही बना सके। प्रसाद ने कहा, "हमने रैना के मामले में घरेलू फॉर्म नहीं देखा तो वहीं अन्य क्रिकेटर्स ने खुद को बड़े स्टेज पर साबित किया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ ही इंडिया ए के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन करके खुद को साबित किया।"
मैंने खुद रैना से की थी बात- प्रसाद
प्रसाद ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने खुद रैना से बातचीत की थी और अब यह कहना कि बात ही नहीं हुई गलत है। उन्होंने कहा, "मैंने व्यक्तिगत तौर पर रैना को अपने कमरे में बुलाकर बात की थी और उन्हें आगे के रोडमैप के बारे में बताया था। उस समय उन्होंने मेरे एफर्ट की तारीफ की थी। अब ऐसी बातें सुनना जो कि वास्तविकता से विपरीत हैं काफी आश्चर्यजनक है।"