LOADING...
मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री में देख सकेंगे विश्व कप 2023 और एशिया कप
इस साल के अंत में भारत में वनडे विश्वकप खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री में देख सकेंगे विश्व कप 2023 और एशिया कप

Jun 09, 2023
01:59 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के बीच डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने क्रिकेट प्रेमियों को खुशखबरी दी है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में ऐलान किया है कि इस साल होने वाले एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 के लिए मोबाइल यूजर्स को सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। अब तक हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होती थी। बता दें कि एशिया कप और वनडे विश्व कप के स्ट्रीमिंग अधिकार हॉटस्टार के पास हैं।

बयान

इस साल भारत में होगा विश्वकप

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, "डिज़्नी+ हॉटस्टार को फ्री करने का उद्देश्य क्रिकेट खेल को अधिक लोगों तक पहुंचाना है। इसके माध्यम से कंपनी क्रिकेट और डिज़्नी+ हॉटस्टार दोनों को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाने की भी योजना बना रही है, जो भारत में अधिक से अधिक मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक से अधिक सुलभ हो।" एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है। इसी तरह वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा। विश्व कप का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है।