
रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कगिसो रबाडा ने किया है सर्वाधिक बार आउट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित ने 24 गेंदों पर 166.67 की स्ट्राइक रेट से 40 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
कगिसो रबाडा ने उनका विकेट चटकाया। इसके साथ ही रबाडा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित को सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए।
आंकड़े
रबाडा के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रबाडा ने रोहित को अब तक 12 बार पवेलियन भेजा है।
इस सूची में दूसरे नंबर पर टिम साउदी (11), तीसरे पर एंजेलो मैथ्यूज (10) चौथे पर नाथन लियोन (9) और 5वें पर ट्रेंट बोल्ट (8) हैं।
रबाडा ने रोहित को टेस्ट और वनडे में 5-5 बार और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 बार आउट किया है।
रबाडा के खिलाफ वनडे में 160 गेंदों पर 81.9 की स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में रोहित के आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा शतक-अर्धशतक के बजाए अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाने पर जोर दे रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित खाता तक नहीं खोल सके थे। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 131 रन की तूफानी पारी खेली थी।
साथ ही पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने 86, बांग्लादेश के खिलाफ 48, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46, इंग्लैंड के खिलाफ 87 और श्रीलंका के खिलाफ पिठले मैच में 4 रन बनाए।