IPL में किया था निराशाजनक प्रदर्शन, वनडे सीरीज से पहले की लय हासिल- स्टीव स्मिथ
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 29 नवंबर से होनी हैं, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
इस सीरीज में स्टीव स्मिथ की भूमिका अहम रहने वाली हैं, जिनका हाल ही में IPL में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
इस बीच स्मिथ ने कहा है कि आगामी वनडे सीरीज से पहले उन्होंने लय हासिल कर ली है।
आइए जानते हैं स्मिथ ने क्या कुछ कहा।
बयान
IPL में अपनी बल्लेबाजी से निराश था- स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने बताया कि वह IPL में अच्छी फॉर्म हासिल नहीं कर सके थे।
अपने IPL अभियान के बारे में उन्होंने कहा, "मैं पूरे IPL में अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश था। अपने स्तर के हिसाब से मैंने निरंतर प्रदर्शन नहीं किया। मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली, लेकिन मैं अच्छी लय हासिल नहीं कर सका। मैं कुछ अतिरिक्त करने का प्रयास कर रहा था, जो कि मेरा स्वाभाविक खेल नहीं है।"
बयान
मेरा गेम प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट खेलना है- स्मिथ
स्मिथ ने आगे कहा, "दुनिया भर में ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी इच्छा से छक्के मार सकते हैं और मैं शायद उनमें से नहीं हूं। मेरा गेम प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट खेलना है और मैं शायद IPL में इससे थोड़ा दूर चला गया था।"
बयान
वनडे सीरीज से पहले मैंने लय हासिल कर ली है- स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने कहा है कि IPL में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मैंने अब भारत के खिलाफ सीरीज के लिए लय हासिल कर ली है।
उन्होंने कहा, "जो लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं पिछले कुछ दिनों में वह कह रहे हैं कि मैंने लय हासिल कर ली है और मैं इसे लेकर रोमांचित हूं। इसलिए मैंने नेट पर और अधिक अभ्यास की योजना बनाई है और कुछ दिनों में इसका असर दिखेगा।"
प्रदर्शन
IPL 2020 में ऐसा रहा स्मिथ का प्रदर्शन
स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL 2020 में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी, जिसमें उन्होंने निराश किया। उनकी कप्तानी में RR ने सिर्फ छह मैच जीते जबकि आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। खराब प्रदर्शन के बाद RR अंक तालिका में आखिरी आठवें स्थान पर रही थी।
वहीं बल्लेबाजी में स्मिथ ने 14 मैचों में 25.91 की औसत से 311 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे।
वनडे सीरीज
तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा भारत
भारतीय टीम का दो महीने का लंबा ऑस्ट्रेलियाई दौरा 27 नवंबर को वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में शुरुआती दो वनडे मुकाबले खेले जाने हैं, जबकि आखिरी मैच मनुका ओवल में खेला जाएगा।
पिछली बार (2018/19) भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम अपना पिछला प्रदर्शन दोहरा पाती है या नहीं।