भारतीय टी-20 टीम में वापसी की उम्मीद में हैं दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल के बाद से दोबारा भारतीय टीम में नहीं आ सके हैं। तमाम लोगों का मानना है कि विश्वकप के खराब प्रदर्शन के बाद कार्तिक का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है। हालांकि, कार्तिक का मानना है कि वह अभी भी टी-20 टीम में वापसी कर सकते हैं। 2004 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले कार्तिक लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
टी-20 टीम में वापसी की है उम्मीद- कार्तिक
कार्तिक ने PTI से कहा कि उनका घरेलू क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है और यही वजह है कि उन्हें अपनी वापसी पर संदेह नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "टी-20 में मेरा रिकॉर्ड अच्छा रहा है। विश्वकप जैसा एक बड़ा टूर्नामेंट प्लान के मुताबिक नहीं जा सका। वनडे टीम से बाहर होने को मैं समझ सकता हूं, लेकिन अभी भी मुझे टी-20 टीम में वापसी की काफी ज़्यादा उम्मीद है।"
अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 टीम में आ सकता हूं- कार्तिक
कार्तिक ने आगे कहा कि टीम से बाहर रहना उनके लिए नई बात नहीं है और उनका सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने कहा, "इस साल टी-20 विश्व कप होने वाला है और मुझे पता है कि यदि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया तो मेरे पास टीम में आने का मौका होगा। एक खिलाड़ी के तौर पर लगातार बेहतर होना मेरी जिम्मेदारी है और बाकी चीजें अपने आप हो जाएंगी।"
नाटकीय ढंग से विश्वकप 2019 में पहुंचे थे कार्तिक
दिनेश कार्तिक के 2019 विश्वकप टीम में जगह बनाना काफी नाटकीय रहा था। विश्वकप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में कार्तिक को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन विश्वकप के लिए उन्हें पंत की जगह चुना गया था। हालांकि, शिखर धवन के चोटिल होने के कारण पंत को भी विश्वकप टीम में शामिल होने का मौका मिला। विश्वकप में कार्तिक को दो और पंत को चार मैच खेलने का मौका मिला था।
फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं कार्तिक
कार्तिक को फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था। 34 साल के कार्तिक के पास 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी-20 मैच खेलने का अनुभव है। महेन्द्र सिंह धोनी का भविष्य साफ नहीं रहने और पंत की जगह केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराए जाने को मद्देनजर रखते हुए यह कहना उचित होगा कि कार्तिक टी-20 विश्वकप में भारत के लिए अहम हो सकते हैं।